
मनोहर लाल मन्नू कोरी (राज्यमंत्री)
ललितपुर जिले के अमोरा गांव में अपने पालतू जानवरों को तालाब में पानी पिलाने गांव के गए तीनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में से दो सगे भाई थे । तीन बच्चों की मौत की खबर सुनकर क्षेत्रीय विधायक श्रम सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले। इसके साथ ही डीएम आलोक सिंह एवं एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे ।
वहां से राज्य मंत्री, डीएम और एसपी साथ में पोस्टमार्टम हाउस गए। वहां पर मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त किया तथा देर रात्रि में ही मेडिकल टीम की उपस्थिति में तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सौंप दिया गया और शव वाहन के द्वारा उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई।
4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देंगे
कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम अमौरा में पालतू जानवरों को पानी पिलाते समय दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की तालाबनुमा पोखरे पानी में डूबकर मौत हुई थी। इस मौके पर श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद का ऐलान करते हुए परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
इसके साथ ही श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है और गहरा दुख भी व्यक्त किया तथा परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन देने को कहा है। गौरतलब है कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लिए जाने के बाद श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री के साथ डीएम एसपी भी परिजनों से मिले थे।
पूरी घटना क्या है ?
दरअसल शुक्रबार को दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमोरा निवासी दो सगे भाई 10 बर्षीय चन्द्रप्रताप सिंह और 8 बर्षीय सूरज सिंह पुत्र ऊदल सिंह अपने दोस्त 10 बर्षीय अमित पुत्र अशोक के साथ पालतू जानवरों को लेकर गांव के ही तालाबनुमा पोखरे पर पानी पिलाने के लिए गए हुए थे। जब वह जानवरों को पानी पिला रहे थे तभी अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। जिसके बाद से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों पानी में गिर गए। तालाब का पानी गहरा होने की वजह से तीनों मासूमों की डूब कर मौत हो गई ।
इस ह्रदयविदारक घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों को हुई वैसे ही तत्काल इस घटना की सूचना कोतवाली महरौनी पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही लोगों की मदद से तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकलवाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी भिजवाया। जहां तैनात डाक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी । बताया गया है कि मृतकों में प्रताप सिंह और सूरज सिंह दो सगे भाई हैं और अमित उसका दोस्त हैं ।
Updated on:
08 Oct 2022 01:22 pm
Published on:
08 Oct 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
