13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP CM : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में करेंगे यूनिवर्सिटी का निरीक्षण और बाटेंगे ऋण

UP CM : करीब छह घंटे तक सीएम सहारनपुर में रहेंगे। इस दौरान समीक्षा भी होगी। अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Yogi

प्रतीकात्मक फोटो

UP CM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister yogi Adityanath ) सोमवार आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री करीब छह घंटे तक सहारनपुर में रहेंगे। इस दौरान इस दौरान उनके ताबड़तोड़ प्रोग्राम लगे हुए है। वह माता शाकम्भरी देवी के दर्शन करेंगे, इसके साथ ही शाकंभरी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे और जनमंच में युवा उद्यमियों को ऋण के चेक भी वितरित करेंगे। यूपी सीएम के कार्यक्रम को लेकर सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

रातों-रात सुधारी गई व्यवस्था

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी प्रोग्राम की तैयारियों में जिले का प्रशासन पिछले तीन दिन से लगा हुआ है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जो कार्य पिछले 24 सप्ताह से लटके हुए थे सीएम का प्रोग्राम आने के बाद उन्हे 24 घंटे में पूरा कर लिया गया है। सड़कों की पर सफेदी का कार्य हो या फिर रोड के गड्ढे भरने का कार्य हो ये सभी कार्य रातो-रात पूरे कर लिए गए। अब सरसावा से लेकर पुलिस लाईन और यूनिवर्सिटी से लेकर बेहट तक पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और भारी वाहनों की एंट्री सिटी के अंदर बंद कर दी गई है।

सीएम के प्रोग्राम को लेकर छूट रहे पसीने

भले ही अभी मौसम में गर्मी ज्यादा नहीं हुई है लेकिन सीएम के प्रोग्राम को लेकर अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल सीएण के ताबड़तोड़ प्रोग्राम लगे हुए हैं। ऐसा पहली बार है जब मुख्यमंत्री इतने लंबे समय तक सहारनपुर में रहेंगे। ऐसे में वह शहर और देहात क्षेत्र में सड़क मार्ग से यात्रा भी करेंगे। यही कारण है कि सीएम के प्रोग्राम को लेकर अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।

ये है मुख्यमंत्री का प्रोग्राम

राजकीय विमान से सरसावा एयरपोर्ट सुबह 10:55 बजे

सरसावा एयरपोर्ट से मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सुबह 11:40 बजे

विश्वविद्यालय से पुलिस लाइन हेलीपैड़ 11:.30 बजे

पुलिस लाइन से जनमंच सभागार 12:10 बजे

जनमंच सभागार से सर्किंट हाउस दोपहर 01:25 बजे

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक दोपहर 1:25 से तीन बजे तक

सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलीपैड पर 3:45 बजे

पुलिस लाइन से मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ 4:00 बजे

मां शाकंभरी देवी सिद्धपीठ से सरसावा एयरपोर्ट 4:55 बजे।