12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: मुजफ्फरनगर में हथियारों के बल पर भेड़-बकरी लूट ले गए बदमाश

UP Crime : बदमाशों ने पालक को बंधक बनाया और इसकी 36 भेड़ और 17 बकरियां लूट ली। भागते हुए लुटेरों के एक साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
sheep

प्रतीकात्मक फोटो

UP Crime : अभी तक आपने हथियारों के बल पर कैश, सोना-चांदी मोबाइल फोन, कार बाइक या अन्य सामान लूट लिए जाने की खबरें सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने हथियारों के बल पर भेड़-बकरियां ( Sheep and goat ) लूटी हैं। इतना ही नहीं जब किसान ( पालक ) ने इन बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने इसे बंधक बना लिया और इसके साथ मारपीट भी की।

बकरी लूटने के लिए लाए थे मिनी ट्रक

आप सोच रहे होंगे कि बदमाशों ने बकरी कैसे लूटी ? तो जान लीजिए कि ये बदमाश पहले ही पूरी तैयारी के साथ आए थे। ये अपने साथ मिनी ट्रक लेकर पहुंचे थे। पालक शंभू पाल ने बताया कि वह भेड़ बकरियां को पालकर अपना जीवन यापन करता है। अपने परिवार का सारा खर्च बकरी पालन से ही निकालता है। बताया कि, शनिवार रात में जब वह बकरियों के चराकर घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में छह सात बदमाशों ने उसे हथियारों के बल पर रोककर बंधक बना लिया और 36 भेड़ और 17 बकरियों को लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने इसकी पिटाई भी की। पीड़ित ने बताया कि ''पहले एक व्यक्ति आया जिसने हथियार के बल पर मुझे आतंकित कर लिया इसके बाद उसके अन्य साथी आ गए, इनके पास एक मिनी ट्रक था जिसमें इन्होंने सारी बकरियों के भर लिया''

ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ा ( UP Crime )

यह घटना कोतवाली मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली की है। पीड़ित शंभू पाल के अनुसार उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लुटेरे उसकी बकरियों को लेकर भाग रहे थे कि ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। बाद में इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में इसने अपना नाम मेरठ के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी करण बताया। मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही किसान की बकरियां भी बरामद कर ली जाएंगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में AK-47 से बड़ी घटना करना चाहता था गिरफ्तार आतंकी!