6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : मुजफ्फरनगर के युवक अबाज का बयान, जिन्हें मांस से दिक्कत वो बकरीद पर घरों में रहें, फिर मांगी माफी

UP News : मुजफ्फरनगर के युवक आबाज ने पहले बयान देकर कहा कि जिन्हें मांस से दिक्कत है वो बकरा ईद पर अपने घरों में रहें। इसके बाद आबाज का ही दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें वो हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है।

2 min read
Google source verification

UP News : संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद अब मुजफ्फरनगर से आबाज नाम के एक युवक ने पलटवार किया है। इस युवक ने कहा है कि बकरीद भी साल में एक बार आती है जिन्हें मांस से दिक्कत हो वो लोग अपने घरों में रहें बकरीद पर घरों से बाहर न निकलें। अबाज का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद आबाज का दूसरा बयान आया। दूसरे बयान में बयान में आबाज हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया।

पहले बयान दिया फिर माफी मांगी

संभल सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। 6 मार्च को संभल में शांति समिति की मीटिंग चल रही थी। इसी मीटिंग में अनुज चौधरी ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होली पर रंग से दिक्कत है वो अपने घरों से बाहर ना निकले। इस बयान की चर्चा पूरे देश में तेजी से हुई। ये यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अनुज चौधरी ने भी अपने बयान का संशोधन वर्जन जारी करते हुए कहा कि, मैंने ये कहा है कि, जिनका दिल बड़ा हो वह बाहर आएं, खुलकर होली खेलें लेकिन जिन लोगों को रंग से दिक्कत है वह अनावश्यक रूप से उस दिन घर से बाहर ना निकलें। अभी सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर पूरे प्रदेश में राजनीति चल ही रही थी कि इसी बीच मुजफ्फरनगर से आबाज नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना पलटवार जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से अनुज चौधरी ने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, इसी तरह से बकरीद भी साल में एक बार ही आती है। ऐसे में जिन लोगों को मांस से दिक्कत हो वो उस दिन अपने घरों से बाहर नाक निकलें। आबाज नाम के इस युवक का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया। अब आबाज का एक और बयान सामने आया है। इसमे आबाज हवालात में हाथ जोड़कर अपने इस कृत्य पर माफी मांग रहा है और कह रहा है मुझसे गलती हो गई है मुझे माफ कर दो आगे से ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में नवदंपति ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में हम एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग