23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: यूपी में फिर हुआ सुहाना मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून के सक्रिय होने की वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
news1-image_5.jpg

Weather Report: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है। कई इलाकों में हुई बारिश के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट देखी गई। फिलहाल मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 48 घंटे से राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और आम जनजीवन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

10 से 12 तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानियों का अनुमान है कि 14 सितंबर तक एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगा। जिसके चलते राज्य में एक बार फिर से मानसून को सक्रिय होते देखा जा सकेगा। नतीजतन सितंबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके कारण 10 से 12 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
फिलहाल बीते 24 घंटे के दौरान प्रयागराज, संत रविदास नगर, बहराइच, फतेहपुर, वाराणसी, जौनपुर, रायबरेली, लखनऊ, चित्रकूट, मिर्जापुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या और सोनभद्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई