23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast: यूपी में मौसम फिर मारेगा पलटी, 26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश ही बारिश

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से यूपी के कई इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम फिर तेजी से बदलेगा। मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की बौछारें पड़ने की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather will change in UP rain is forecast till September 26

UP Weather Forecast: यूपी में मौसम फिर मारेगा पलटी, 26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश ही बारिश

UP weather update Today in UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। कभी बारिश हो रही है तो कभी गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में गर्मी से परेशान लोगों के लिए अब राहत की खबर सामने आई है। इस हफ्ते यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। जिससे मौसम सुहाना रहेगा और लोगों को राहत मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। वहीं आज 22 सितंबर की बात करें, तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है। वहीं शनिवार को एक बार फिर से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 26 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

अधिकतम तापमान की बात करें तो राज्य में अगले 3 दिन में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि इसके बाद कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
शुक्रवार को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, फर्रुखाबाद, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर और जौनपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं।