30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 मिनट के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद 70 फिट ऊंची टंकी से गिरी महिला; तमाशबीन पुलिस बनाती रही Video

Kanpur News: 70 फिट ऊंची टंकी से महिला गिर गई. जिसके बाद डॉक्टर्स ने महिला के मृत घोषित कर दिया। महिला के पति की मौत के बाद से वह टेंशन में रहती थी। महिला के टंकी पर चढ़ने के बाद पुलिसकर्मी उसको बचाने के बजाए Video बनाते नजर आए।

2 min read
Google source verification

कानपुर में पानी की टंकी से कूदी महिला की मौत, PC- एक्स।

कानपुर (Kanpur) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला 70 फीट ऊंची टंकी से नीचे गिर गई. इससे पहले महिला ने टंकी पर चढ़कर कहा, '' मैं मर जाऊंगी''. महिला के टंकी पर चढ़ते ही आस-पास लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. महिला के टंकी पर चढ़ने के बाद मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम तो पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी महिला को बचाने के बजाए Video बनाने लग गए.

कानपुर में 70 फीट ऊंची टंकी से गिरी महिला

करीब 15 मिनट तक महिला टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी रही और महिला का हाथ छूटने के कारण वह 70 फीट ऊंची टंकी से नीचे गिर गई. आनन-फानन में महिला को पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर्स की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना शास्त्री नगर इलाके के ऊंचा पार्क की बताई जा रही है.

जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम नैना देवी (35) है. अपने सास-ससुर और परिवार के साथ महिला रह रही थी. 2 महीने पहले ही महिला के पति शुभम की बीमारी से मौत हुई थी. पति के मौत के कारण महिला टेंशन में रहती थी. महिला की 5 साल की बेटी भी है.

मृतका अपने पति की मौत के बाद से ही अक्सर जान देने की बात कहा करती थी. शुक्रवार की सुबह नैना शास्त्री नगर के ऊंचा पार्क गई. इसके बाद वह पानी की टंकी पर चढ़ गई. आस-पास मौजूद लोगों ने महिला को टंकी से नीचे उतरने को कहा लेकिन महिला ने किसी की भी नहीं सुनी.

मामला सामने आने के बाद पार्षद विनोद गुप्ता मौके पर पहुंचे और महिला के टंकी पर चढ़ने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद फोर्स के साथ काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम भी महिला को बचाने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.

Video बनाते रहे पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी महिला को बचाने के बजाए उसका वीडियो बनाते दिखाई दिए. इलाके के लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड के पास जाल होता तो महिला की जान बच सकती थी. नैना की सास गीता देवी का कहना है कि उनका घर घटनास्थल घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला, नैना कब उठ कर पानी की टंकी पर चढ़ गई.