13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 10 तरीकों से करेंगे प्रपोज, तो न नहीं कह पाएगा आपका महबूब

पत्रिका उत्तर प्रदेश आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा है, जिससे आप अपने साथी से दिल की बात कह सकते हैं

3 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Feb 06, 2016

लखनऊ. वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और इसी के साथ बढ़ चुकी हैं युवाओं की धड़कनें। इस सप्ताह में यंगस्टर्स अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे के हो जाते हैं। तो फिर देर क्यों? आप भी कह डालिए उससे दिल की बात, जिसे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं। ओहो! तो आप शरमा रहे हैं। चलिए कोई बात नहीं, पत्रिका उत्तर प्रदेश आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहा है, जिससे आप अपने साथी से दिल की बात कह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं प्रपोज करने दस ऐसे तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपने साथी का दिल जीत सकते हैं।

1- वाट्सएप: अगर आप आपने दिल के मीत को हाल-ए-दिल बताना चाहते हैं तो वाट्सएप एक बेहतर जरिया हो सकता है। आप उसे कलरफुल मैसेज कर सकते हैं। या फिर वाट्सएप स्टेटस में सांकेतिक तौर पर कुछ ऐसा लिख सकते हैं, जिससे आपका काम बन जाए।

2- फेसबुक:
सोशल मीडिया के जमाने में आप फेसबुक के जरिए दिल के मेहमान को प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए आप पर्सनल मैसेज के जरिए अपनी बात कह सकते हैं। साथ बढ़िया सी इमेज भी भेज सकते हैं। लेकिन अगर आप सोशल मीडिया से अपने जज्बात शेयर नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं। और भी तरीके हैं।

3- एफएम रेडियो का सहयोग लें: अगर आप ‘खुल्लमखुला प्यार करेंगे हम दोनों’ में भरोसा रखने वाले प्रेमी हैं तो जमाने की चिंता छोड़िए और खुलेआम अपनी प्रेमिका से कह दीजिए दिल की बात। आजकल इसके लिए तमाम एफएम रेडियो चैनल आपकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। जहां न सिर्फ आप अपना मैसेज दे सकते हैं, बल्कि अपनी प्रेमिका के लिए एक रोमांटिक गाना भी प्ले करवा सकते हैं। ऐसे मामलों में यह तरीका भी खासा कारगर है।

4- कैंडल लाइट डिनर:
कैंडल लाइट डिनर का आइडिया जितना पुराना है, उतना ही असरदार भी है। रोमांस के माहौल में मोमबत्तियों की रोशनी नए रंग बिखेर देती है। इन रंगों के बीच ही अचानक मोमबत्तियां बुझाकर अगर आप रोमांटिक गानों की हल्की आवाज में प्रपोज करें तो वो आपकी प्रेमिका के दिल को छू लेगा।

5- पार्क में ले जाकर करें इजहार: ये तरीका है तो काफी पुराना लेकिन काम पूरा करता है। आप अपने प्यार को पार्क के किसी खाली कोने में ले जाकर एकांत में अपने दिल की बात कह सकते हैं। जहां शोर-शराबे से दूर चिड़ियों की चहचहाहट और ठंडी-ठंडी हवाओं के खुशनुमा मौसम में आपका इजहार-ए-मुहब्बत आपकी प्रेमिका का दिल जीत लेगा। आप लखनऊ में हैं तो इसके लिए अंबेडकर पार्क, राम मनोहर लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र जैसे अन्य पार्क बेहतर विकल्प हैं, जहां आप अपने दिल की बात कह सकते हैं।

6- मूवी के इंटरवल के दौरान:
अपनी प्रेमिका को एक रोमांटिक मूवी दिखाने फन, पीवीआर, ऑईनॉक्स वेब सिनेमा ले जाएं। इंटरवल के दौरान जब वो मूवी में दिखाए गए रोमांस की खुमारी में डूबी हो मौका देखकर अपने दिल का हाल कह डालें।

7- पहली मुलाकात वाली जगह पर ले जाएं:
यह आइडिया भी आपका काम काफी आसान बना देगा। आप अपनी प्रेमिका को उस स्थान पर ले जाएं, जहां आपकी और उसकी पहली मुलाकात हुई थी। वहां उसे प्रपोज करें, जिससे वो जगह और आपका प्रपोज करने का तरीका आपकी प्रेमिका ताउम्र नहीं भूल पाएगी।

8- कपड़ों पर लिखें मैसेज:
अगर आप प्रपोज करना तो चाहते हैं लेकिन बोलते समय आपकी जुबान लड़खड़ा जाती है तो ये तरीका आपके लिए ही है। आप will you marry me या Do You Love Me लिखी टीशर्ट पहनकर उसके सामने जा सकते हैं। याद रखिए समझदार को इशारा ही काफी होता है और लड़कियां इस मामले में बेहद समझदार होती हैं।

9- चॉकलेट में छिपाकर दें रिंग: ये भी प्रपोज करने का शानदार तरीका है। आप अपनी प्रेमिका को चॉकलेट या स्ट्रॉबेरी में रिंग डालकर गिफ्ट करिए। उसे टॉफी के रैपर या किसी गिफ्ट में एक रिंग या अपना मैसेज दे सकते हैं। ये बहुत ही असरदार है।

10- बैनर बनवाकर करें प्रपोज: ये तरीका उन लोगों के लिए काफी कारगर हो सकता है, जो प्रेमिका की न से डरते हैं। इसके लिए आप अपना मैसेज लिखा एक बैनर बनवाएं और उसे ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से आपकी प्रेमिका की नजर उसपर पड़े और आपके मैसेज को पढ़ सके। ध्यान रहे कि आप कभी भी उसका या अपना असली नाम उस बैनर पर न लिखें, बल्कि वो नाम लिखें जो आप उससे बात करने में इस्तेमाल करते हों।

ये भी पढ़ें

image