
कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले लोग भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम में पहुंचे। शंखनाद के साथ लीला की शुरुआत हुई। पुराना दिल्ली रोड स्थित वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी खास रही। नाचते-गाते, भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाते हुए लोग पहुंचे। इस अवसर पर नवीन गोयल ने ब्राह्मण समाज के अग्रणी व्यक्तियों समेत समाज के आम लोगों ने इस आयोजन की सराहना की। समारोह में साधू संतों की भी उपस्थिति रही। भगवान परशुराम जी की लीला ने सबको रोमांचित किया।
भगवान परशुराम जी का पिता जी के साथ भावुक संवाद, पिता के वचन को निभाना और भी भावुकता भरा रहा। भावुकता के दृश्यों पर लोग खुद भी भावुक हो गए। जब बात शौर्य की आई तो तालियों की गडग़ड़ाहट से हॉल गूंज उठा। भगवान परशुराम जी की आरती के साथ लीला मंचन का समापन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे सेंकड़ों पुरोहितों ने मंच से घोषणा की कि मंदिरों में रोज गायत्री का पाठ होता है।
समारोह में जुटे ब्राह्मण समाज से आशीर्वाद मांगते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हमने तो बचपन से ही ब्राह्मणों का आशीर्वाद लेकर काम की शुरुआत की है। राजनीति में आना एक विकल्प हो सकता है, लेकिन उनकी सोच समाज सेवा की है। ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद लेकर वे 36 बिरादरी को साथ लेकर चले हैं। नवीन गोयल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से जो काम पिछले 20-30 साल में गुरुग्राम में हुए, मात्र 5 साल में उससे ज्यादा काम करने की सोच है।
अपने वोट के साथ 1000 वोट भी नवीन गोयल को डलवाने का काम करूंगा। कैलाश शर्मा, बाली पंडित, राजेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम की सेवा जिस तरह से नवीन गोयल ने की है, उसे हर व्यक्ति जानता है। इस सेवा को रुकने नहीं देना है। इसलिए नवीन गोयल को कामयाब बनाना है। अशोक शर्मा ने कहा कि नवीन गोयल को ब्राह्मण समाज का सम्पूर्ण आशीर्वाद है। वे विजयी भव हों। महावीरपुरा से संदीप भारद्वाज ने कहा कि नवीन गोयल को हर बिरादरी का समर्थन है। उनके द्वारा गुरुग्राम के लोगों के हित में किए गए काम जाया नहीं जाएंगे। सुरेश गौड़, योगेश शर्मा, रमेश शर्मा ने कहा कि अपने धर्म का पालन करने में नवीन गोयल का साथ देंगे। उनको कामयाब बनाकर गुरुग्राम को बेहतर बनाएंगे।
Published on:
02 Sept 2024 11:29 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
