28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की हुई शुरुआत , यहां पर मिलेगा लाइव अपडेट 

देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही क्रिकेट लीग का चलन भी बढ़ने लगा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लीग के मैचों के प्रसारण की भी मांग बढ़ी है।

2 min read
Google source verification
Lowest Score in T20i

इससे कई तरह के ऐप ने क्रिकेट लीग का लाइव प्रसारण शुरू किया है। इससे सोशल मीडिया ऐप के बीच में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। ऐसे में क्रिकेट लीग का प्रसारण करने के लिए आयोजकौं को अपने लिए ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड और सब्सक्राइबर वाले ऐप को चुनने के विकल्प भी उपलब्ध हो गए हैं। इन्हीं में से एक ऐप है CREX. अब क्रैक्स ऐप को एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग (ईसीएल) ने अपना एक्सक्लूसिव स्कोरिंग पार्टनर बनाया है।

13 सितंबर से दिल्ली में शुरू हुई एंटरटेनर क्रिकेट लीग का क्रैकर्स को स्कोरिंग पार्टनर बनाने के पीछे CREX की 4.6 की शानदार रेटिंग और 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। मौजूदा समय में यह क्रिकेट का नंबर वन ऐप है। ईसीएल ने क्रैक्स को वर्ष 2024 के लिए अपना एक्सक्लूसिव स्कोरिंग पार्टनर घोषित किया है इसका मतलब यह है कि ईसीएल के जितने भी मैच खेले जाएंगे उन सभी मैचों का लुत्फ दर्शक इस ऐप पर उठा सकेंगे। इस टूर्नामेंट में छह प्रतिस्पर्धी टीमें और लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर्स जैसे एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी, हर्ष बेनीवाल और अनुराग द्विवेदी शामिल होंगे. यह टूर्नामेंट 13 से 22 सितंबर तक दिल्ली में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें नजर आएंगी।

जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स हैं टीमों के कप्तान

इन टीमों के बीच 10 दिनों में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टी10 क्रिकेट प्रतियोगिता में कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया सितारे और सेलेब्रिटी नजर आएंगे। इनमें बैंगलोर बैशर्स के कप्तान अभिषेक मल्हान, डायनेमिक दिल्ली के कप्तान सोनू शर्मा, हरियाणवी हंटर्स के कप्तान एल्विश यादव, लखनऊ लायंस के कप्तान अनुराग द्विवेदी, मुंबई डिसरप्टर्स के कप्तान मुनव्वर फारुकी और पंजाब वीर्स के कप्तान हर्ष बेनीवाल जैसे जानेमाने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं। शुक्रवार को पहले मैच में हरियाणवी हंटर्स ने बेंगलुरु बैशर्स को दो विकेट से हरा दिया। लीग के सभी मैच दिल्ली के आईटीओ स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

लीग के आज के मैच

डायनामिक दिल्ली बनाम लखनऊ लायंस - दोपहर 2:30 बजे

बैंगलोर बैशर्स बनाम पंजाब वीर्स - शाम 5:30 बजे

हरियाणवी हंटर्स बनाम मुंबई डिसरप्टर्स - रात 8:30 बजे

क्रिकेट लीग का ऐप के माध्यम से मिलेगा ये अपडेट

CREX एकमात्र स्कोरिंग पार्टनर के रूप में, बॉल-बाय-बॉल लाइव स्टैट्स, लाइव कमेंट्री, स्कोरकार्ड और अन्य जानकारी प्रदान करेगा। यूजर्स को ECL की पूरी कवरेज, जिसमें टीम रैंकिंग, फिक्स्चर, खिलाड़ी के आंकड़े और ताज़ा खबरें शामिल हैं, ये सारी जानकारी दर्शकों तक क्रेक्स के माध्यम से प्राप्त होगी। यह साझेदारी CREX की उपस्थिति को और मजबूत करती है, खासकर उनके हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ने के बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। ECL 2024 के लिए CREX व्यापक मैच अपडेट्स, कमेंट्री और टूर्नामेंट की सभी जानकारियां प्रदान करेगा, जिससे यह ऐप क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनेगा।