
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी, तो बारिश की बूंदों से भीगी राजधानी, अगले छह दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ. गुरुवार को आधे से ज्यादा उत्तर प्रदेश (UP Weather) बारिश की बूंदों से भीग गया। राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार पूरे दिन तक जारी रही। इस बीच कभी बारिश हल्कि हुई तो कभी तेज, लेकिन दिनभर की बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। यही हाल दूसरे जिलों का भी रहा। बारिश से तापमान में थोड़ी गिरवाट हुई। गुरुवार का तापमान बुधवार के तापमान से दो डिग्री लुढ़क कर 15 पर पहुंच गया। वहीं, शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर आ पहुंचा। मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि 17 जनवरी को भी यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। 18 और 19 जनवरी को मौसम साफ होगा, लेकिन इसके बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा।
मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ में सक्रियता मौसम में बदलाव का कारण है। अगले तीन चार दिनों में मौसम में इस तरह के बदलाव की स्थिति जारी रहेगी। 18 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा। 19 जनवरी को भी मौसम साफ रहेगा। मगर इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है। फरवरी के शुरुआती माह से ठंड का असर कम होना शुरू होगा। मौसम में पल पल परिवर्तन के बीच अगले दो हफ्तों में मौसम विभाग ने 21-23 जनवरी को छोड़कर सर्दी की मौजूदा स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है।
स्कूल बंद
मौसम के मिजाज को देखते हुए राजधानी लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद कर दिए गए। वहीं 9-12वीं तक की कक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया।
Updated on:
17 Jan 2020 03:23 pm
Published on:
17 Jan 2020 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
