13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: मास्क न पहनने वालों पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, जुर्माने के लिए देनी होगी इतनी ज्यादा राशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) लापरवाही से लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी दोगुनी हो गयी है

less than 1 minute read
Google source verification
बढ़ गई राशि, मास्क न पहनने पर देना होगा पहले से ज्यादा जुर्माना

बढ़ गई राशि, मास्क न पहनने पर देना होगा पहले से ज्यादा जुर्माना

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) लापरवाही से लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी दोगुनी हो गयी है। सेफ्टी के लिए बनाए गए मास्क को अब भी कई लोग पहनने से कतराते हैं। सड़क पर कई लोग अब भी बिना मास्क पहने निकलते हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जुर्माने की राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। अब बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर पहली बार सीधे 500 रुपये का जुर्माना होगा। इस संबंध में जल्ग ही अधिसूचना जारी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। अनलॉक-2 में ताजमहल को छोड़ लगभग सभी स्मारक खोल दिए गए हैं। कई अन्य मामलों में भी पहले के मुकाबले रियायत मिली है। मगर ऐसे में लोगों की ओर से लापरवाही भी बढ़ गयी है। जिलों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने टीम-11 की बैठक में बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि जल्द ही यह रकम बढ़ाकर 500 रुपये कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:स्कूली बच्चों को राशन देने के लिए घर-घर पहुंचेगी योगी सरकार, अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही 380 करोड़ रुपये की राशि