16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में सीईओ रितु माहेश्वरी, करोड़ों की जमीन पर इस तरह किया कब्जा

खबर की खास बातें:—: 1. याकुबपुर गांव की 36 दुकानों को किया सील2. 2006 से था जमीन पर कब्जा  

less than 1 minute read
Google source verification
polikjim.png

नोएडा. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शहर में अवैध अतिक्रमण और कब्जा हटाने के लिए बुधवार को कार्रवाई की गई। अथॉरिटी ने सेक्टर—85 के याकूबपुर गांव में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई 36 दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों ने 17720 स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इस जमीन का अधिग्रहरण अथॉरिटी ने 2006 में किया था।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए 58 लोग, नहीं मिला हवाई जहाज में बैठने का मौका, चौंकाने वाली है वजह

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी ओएसडी एमपी सिंह, तहसीलदार वीर सिंह और पुलिस बल के साथ पहुंची। नोएडा के सेक्टर—85 के याकूबपुर गांव में 17720 स्क्वायर मीटर जमीन से कब्जा मुक्त कराया। बताया गया है कि अथॉरिटी की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने अवैध रूप से दुकान बना ली। जिन्हें सील करने की कार्रवाई की गई। बताया गया है कि अवैध रूप से 36 कमरे बनाकर कब्जा कर लिया। कब्जा करने वाले पर अथॉरिटी ने जून 2018 में एफआईआर दर्ज कराई थी।

किसान यूनियन के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा। याकूबपुर गांव में खसरा 138 में 17720 स्क्वायर मीटर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई है। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आगामी 3 दिन के अंदर सभी 36 दुकानों ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त की रात को मेट्रो ट्रैक पर चढ़कर काट डाला तार, बड़ी थी साजिश!