12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP Candidate List: सपा ने जारी की 24 की एक और लिस्ट, देखिये पूरी सूची

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस लिस्ट को अपलोड भी कर दिया है। नयी लिस्ट में सपा ने गोरखपुर शहर में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है।

less than 1 minute read
Google source verification
SP Candidate List: सपा ने जारी की 24 की एक और लिस्ट

SP Candidate List: सपा ने जारी की 24 की एक और लिस्ट

SP Candidate List 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस लिस्ट को अपलोड भी कर दिया है। नयी लिस्ट में सपा ने गोरखपुर शहर में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि सुभावती शुक्ला बीजेपी से छोड़कर सपा में शामिल हुई थीं। को टिकट दिया गया है। हालांकि इसकी उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी। वहीं बलिया से पूर्व मंत्री नारद राय को टिकट दिया है जो बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह चुनौती देंगे। दयाशंकर सिंह, मंत्री स्वाती सिंह के पति हैं जिनके लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट माँगने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने उन्हें उनके गृह जिले बलिया से टिकट दिया है। पडरौना से विक्रमा यादव को टिकट दिया गया है, पहले यहाँ से स्वामी प्रसाद मौर्या को टिकट दिये जाने की चर्चा थी। लेकिन आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के बाद से मौर्या इस सीट से नहीं लड़ना चाहते थे।

यहाँ देखिये सपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: वाराणसी सहित पूर्वांचल में पुराने चेहरों के जरिए BJP की सोशल इंजीनियरिंग