जिले के सभी तहसीलों में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें सदर, पुरवा, हसनगंज, बीघापुर, बांगरमऊ और सफीपुर तहसील शामिल है। आयोजन में स्थानीय विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य से अधिक के निवेश आया है। बोले 26 हजार करोड़ से अधिक से उद्योग धंधे लगेंगे। कार्यक्रम में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, पुरवा विधायक अनिल सिंह, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, मोहान विधायक बृजेश रावत आदि मौजूद थे। प्रमुख निवेशकों में फ्लिपकार्ट, चंडीगढ़ी यूनिवर्सिटी, बृंदावन बॉटलर्स, लैंडमार्क ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद थे।