16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP MLC Election Result 2022: लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान को मिली जीत, इन 10 सीटों पर खिला कमल

UP MLC Election Result Update 2022- यूपी में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को रिजल्ट आना शुरू हो गया। मतगणना की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। जबकि एमएलसी चुनाव 9 अप्रैल को हुआ था। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
UP MLC Election Result 2022 Update

UP MLC Election Result 2022 Update

यूपी में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को रिजल्ट आना शुरू हो गया। मतगणना की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। जबकि एमएलसी चुनाव 9 अप्रैल को हुआ था। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इनमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है।

किसने कहां से लहराया परचम

- लखनऊ से बीजेपी के राम चंद्र प्रधान की जीत

- बहराइच श्रावस्ती सीट से बीजेपी की प्रज्ञा त्रिपाठी 3188 वोटों से जीतीं

- रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते

- फतेहपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह जीते

- प्रतापगढ़ से बीजेपी के हरि प्रताप सिंह जीते

- प्रयागराज से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव जीते

- जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह जीते

- देवरिया से रतन पाल सिंह जीते

- बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत

- आगरा- फिरोजाबाद से विजय शिवहरे

- वाराणसी से निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह जीतीं

वाराणसी में भाजपा पीछे

वाराणसी प्रथम चक्र की गणना का परिणाम

निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह- 2058

सपा के उमेश यादव - 171

भाजपा के सुदामा पटेल- 103

यह भी पढ़ें: यूपी विधान परिषद चुनाव मतगणना शुरू, आज आएगा 27 सीटों का रिजल्ट

यह भी पढ़ें: बीजेपी के नाम दर्ज हो सकता है एक और बड़ी रिकॉर्ड, जानें क्या हैं विधान परिषद के मायने

सीतापुर में मतगणना जारी

सीतापुर में एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी है। 7:30 बजे सील्ड/पोल्ड बैलट बॉक्स निकाले गए। मतगणना डीएम, जिला निर्वाचन अफसर विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह की मौजूदगी में चल रही है।