16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

२०० साल का हुआ गोरखा रेजीमेंट, बनारस में हुई थी स्थापना

दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
 39 Gurkha regiment

39 Gurkha regiment

वाराणसी. गोरखा रेजीमेंट का नाम सुनते ही दुश्मनों की नींद उड़ जाती है। वीरता व साहस का प्रतीक गोरखा रेजीमेंट की स्थापना के २०० साल पूरे हो गये हैं। गुरुवार को इस अवसर पर ३९ जीटीसी ग्राउंड पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जवानों ने बाइक से जब करतब दिखाया तो लोगों ने दातों तले अंगुली दबा ली। गोरखा रेजीमेंट के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खुद थल सेना प्रमुख बिपिन रावत भी पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़े:-आखिरकार माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही देने महिला पहुंच गयी कोर्ट



गोरखा रेजीमेंट के सहास के किस्से लिखे जाये तो शब्द ही कम पड़ जायेंगे। आजादी के पहले से ही देश की सेवा करते आये हैं। ३९ जीटीसी में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के साथ ही पुस्तकों का विमोचन किया गया। जवानों के करतब ने सबको कायल बना दिया। सैनिकों के चेहरे पर स्थापना दिवस के २०० साल होने का उत्साह साफ दिखायी दे रहा था। सैनिकों का यही कहना था कि चाहे कुछ हो जाये लेकिन देश पर आन पर किसी तरह आच नहीं आने देंगे।
यह भी पढ़े:-मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में तीन तलाक के सहारे बीजेपी प्रत्याशी

गौरवशाली इतिहास है गोरखा रेजीमेंट का
गोरखा रेजीमेंट का इतिहास बहुत गौरवशाली है। गोरखा रेजीमेंट से सारे विश्व के लोग डरते हैं और बनारस में ही सन १८१७ में गोरखा रेजीमेंट की स्थापना हुई थी। गोरखा रेजीमेंट ने प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के समय भी अंग्रेजों की तरफ से गोरखा रेजीमेंट ने लड़ाई लड़ी थी और कई देशों की सेना को पटखनी दी थी। गोरखा रेजीमेंट का नारा जय महाकाली, जय गोरखाली का नारा सैनिकों में जोश भर देता है। गोरखा रेजीमेंट का मानना है कि कायर हो जाने से बेहतर मर जाना होता है। भारतीय सेना में ९ गोरखा राइफल्स सहित सात गोरखा रेजीमेंट है। गोरखा रेजीमेंट को नौ विक्टोरिया क्रास, एक अशोक चक्र, पांच पीवीएसएस, पांच महावीर चक्र सहित अनेक पुरस्कार जीते हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि गोरखा रेजीमेंट का दूसरा नाम शौर्य व श्रेष्ठता है।
यह भी पढ़े:-गहरा हो सकता है स्मॉग, श्वांस मरीजों को बरतनी होगी सावधानी

थल सेना अध्यक्ष के पहुंचने से जवानों में आया जोश
थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत भी कार्यक्रम में भाग लेने काशी पहुंच चुके हैं। थल सेना अध्यक्ष ने काशी के घाट के साथ गंगा आरती भी देखी है। १० नवम्बर को बिपिन रावत ३९ जीटीसी में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। थल सेना अध्यक्ष के आने से गोरखा रेजीमेंट के जवानों का उत्साह आसमान पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़े:भैरवाष्टमी पर करे काल भैरव के दर्शन, जन्मों के पापों से मिलेगी मुक्ति