14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में फर्जी प्रमाण पत्र से हुए 27 छात्रों का प्रवेश निरस्त

फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर पाया था प्रवेश, आठ छात्राएं भी शामिल

2 min read
Google source verification
Harishchandra PG College

हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज

वाराणसी. हरिश्चंद्र महाविद्यालय पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत दाखिले में फर्जीवाड़े की पुष्टि के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 27 छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया है। जिनमें आठ छात्राएं भी शामिल हैं। उन्हें प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा गया था। 31 छात्रों को पंजीकृत डाक से नोटिस भेजी गई थी। उनमें से 27 उपस्थित नहीं हुए। इसलिए उनका प्रवेश निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- BTC-2014 का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट


इसमें एक और खुलासा हुआ है कि लिपिकीय त्रुटि के चलते चार ऐसे विद्यार्थी भी जांच के घेरे में आ गए थे, जिनका प्रवेश मेरिट पर हुआ था। 30 नवम्बर को प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर इन छात्रों ने आपत्ति जताई है। जांच में उनकी आपत्तियां सही पाई गई और उनके दाखिले वैध माने गए। अभी इस पूरे मामले में कॉलेज की प्रवेश समिति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर प्रमाणपत्रों की जांच और सत्यापन की जिम्मेदारी होती है।


बतादें कि प्रवेश के लिए छात्रों ने अपने पाठ्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र लगाया था। फर्जी प्रमाणपत्र की शिकायत पर डीएम ने आवेदन करने वाले छात्रों का प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण देने की नोटिस जारी की थी। जिन छात्रों का प्रवेश निरस्त किया गया है। उनमें बीकॉम के वैष्णव तिवारी, बीएससी की कामिनी सेठ, विक्की, एमएससी गणित की निधि चक्रवाल व विशाल कुमार विश्वकर्मा, विधि के सत्येंद्र बहादुर, अतुल कुमार, आशुतोष यादव व अविनाश गुप्ता, एमएसी रौनक तथा बीकॉम के आदित्य सिंह, शाहरूख अहमद, साहिल वर्मा, शुभम सिंह, जागृति जायसवाल, आंचल कसेरा हिमांशु चौरसिया, स्वाति केशरी, श्रेया शर्मा, विकास चौधरी शामिल हैं। वहीं बीए के पप्पू यादव, दीप कुमार गुप्ता, बीएसी की शिवांगी गुप्ता, सचिन कुमार गांधी तथा विधि के आशीष कुमार सिंह व मोहम्मद कैस का भी प्रवेश निरस्त हो गया है।