आशीष खेतान, उत्तर-प्रदेश के सह-प्रभारी और विधायक नरेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता सुधीर भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह ने मीडिया को बताया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सात दिसंबर को बनारस आएंगे। बेनियाबाग के मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का कच्चा चिट्ठा सामने रखेंगे। वाराणसी के ढ़ाई साल के विकास का हाल जानेंगे। साथ ही दिल्ली और काशी के विकास का तुलनात्मक ब्योरा पेश करेंगे।