22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप नेता आशीष खेतान का PM मोदी पर हमला

बोले, पूंजीपतियों के अरबों के कर्ज माफी के लिए की नोटबंदी.

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Nov 22, 2016

Ashish Khaitan

Ashish Khaitan

वाराणसी. आप नेता आशीष खेतान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में उन पर करारा हमला बोला। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उद्योगपतियों के अरबों के कर्ज माफी के लिए आम आदमी पर कहर ढा रही है। ऊपर से लोगों को बरगलाया जा रहा है कि यह देशहित में है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं। वाराणसी के एक होटल में मीडिया से मुखातिब खेतान ने बताया कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार की असलियत खोलने के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सात दिसंबर को बनारस आ रहे हैं। वह बेनियाबाग के मैदान में केंद्र सरकार का सारा कच्चा चिट्ठा काशी के लोगों के बीच रखेंगे।




Ashish Khaitan



पूंजीपतियों के आठ लाख करोड़ कर्ज माफी की है तैयारी
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशिष खेतान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार पहले ही उद्योगपतियों द्वारा लिए सवा लाख करोड़ के कर्ज को माफ कर चुकी है। अब और आठ लाख करोड़ के कर्ज की माफी की तैयारी है। कहा कि जो पैसा बैंकों में आ रहा है, जिम्मेदार संस्थाएं उससे पूंजीपतियों के कर्ज माफी की तैयारी में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता लगातार निरीह आम जनता को गुमराह करने में जुटे हैं।




नोटबंदी से नहीं होगा देश का भला, नहीं आएगा काला धन
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न देश का भला होगा न काला धन आएगा। दरअसल पूंजीपतियों को दिए गए अरबों रुपये के चलते बैंक खुद कर्ज से डूब गए थे। अब उन बैंकों में पैसा जमा करा कर बैंकों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए नोटबंदी की गई है।




सात दिसंबर को आएंगे अरविंद केजरीवाल
आशीष खेतान, उत्तर-प्रदेश के सह-प्रभारी और विधायक नरेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता सुधीर भारद्वाज, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह ने मीडिया को बताया कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सात दिसंबर को बनारस आएंगे। बेनियाबाग के मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का कच्चा चिट्ठा सामने रखेंगे। वाराणसी के ढ़ाई साल के विकास का हाल जानेंगे। साथ ही दिल्ली और काशी के विकास का तुलनात्मक ब्योरा पेश करेंगे।