Varanasi news: ACP संतोष कुमार सिंह ने रविवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत अपनी टीम के साथ वाराणसी में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया।
वाराणसी पुलिस के अपर आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया और उनको बेसिक सुरक्षा के तरीके से अवगत भी कराया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया। आयुक्त ने परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने की नसीहत के साथ समय की नजाकत को समझने की हिदायत भी दी।
पुलिस आयुक्त ने महिलाओं को 1090, 112 समेत महिला हेल्पलाइन और थाने के सीयूजी नंबर भी याद रखने के वाराणसी। नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में दीनापुर सारनाथ के ऋषभ मौर्य ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
लिए कहा। साथ ही यह सख्त हिदायत दी की किसी भी विकट स्थिति में इन नंबरों का सहारा अवश्य लें। अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी ने बच्चियों को गुड टच बैड टच के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार रिजवान परवीन समेत थाना रोहनिया की पुलिस व मिशन शक्ति की टीम उपस्थित रहीं।