15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU से संबद्ध CHS में दाखिला ई-लाटरी सिस्टम से ही, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भीड़ प्रतिबंधित करने को जारी किया नोटिस, छात्रों को घर पर पढ़ने का निर्देश

छात्रों, अभिभावकों के विरोध और प्रबुद्धजनों की अपील को नजरंदाज करते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) में दाखिला इस बार भी ई-लाटरी सिस्टम से ही हो रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय के कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय में ई-लाटरी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ऐसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षा संकाय अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाने को कहा है। यहां तक कि संकाय के छात्रों को घर पर पढ़ने का निर्देश दिया है।

2 min read
Google source verification
सीएचएस और शिक्षा संकाय का नोटिस

सीएचएस और शिक्षा संकाय का नोटिस

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) में ई-लाटरी सिस्टम से दाखिले को लेकर छात्र संगठनों, अभिभावक संघ के विरोध और प्रबुद्धजनों और शिक्षाविदों की अपील व कुलपति को लिखे पत्र को दरकिनार कर ई-लाटरी सिस्टम ही अपनाया जा रहा है। ई-लाटरी से दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के कमच्छा स्थित शिक्षा संकाय में चल रही है। इसे लेकर गुरुवार को कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्याय पर प्रदर्शन भी किया था। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन (शिक्षा संकाय) के विभागाध्यक्ष ने भी एक नोटिस जारी कर छात्रों और नागरिकों से ई-लाटरी वाली जगह पर भीड़ न लगाने को कहा है। साथ ही अपने छात्रों व शोध छात्रों से घर पर रह कर पढ़ाई करने को कहा है।

तमाम विरोध दरकिनार

बता दें कि कोरोना काल में बीएचयू ने सेंट्रल हिंदू स्कूल की कक्षा 6,9 और 11 वीं प्रवेश के लिए ई-लाटरी सिस्टम शुरू किया। अब जब परिस्थियां काफी हद तक सामान्य हो गई हैं तो भी ई-लाटरी से ही दाखिला लिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए छात्र संगठनों खास तौर पर एनएसयूआई ने बड़ा आंदोलन चलाया। धरना प्रदर्शन किया। कई कुलपितयों व शिक्षाविदों ने बीएचयू के कुलपति को पत्र लिखा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भी इसका विरोध किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री तक को पत्र भेजा गया। लेकिन बीएचयू प्रशासन ई-लाटरी सिस्टम से ही दाखिले पर अडिग है।

गुरुवार को भी हुआ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

इसे लेकर गुरुवार को भी विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रसासन अपने निर्णय पर अडिग है। ऐसे में जहां दाखिले के लिए ई-लाटरी निकाली जा रही है, वहां 28 मई को किसी भी सूरत में भीड़ इकट्ठा न होने देने की पहल की है। यहां ये भी बता दें कि सेंट्रल हिंदू स्कूल और शिक्षा संकाय कमच्छा स्थित एक ही परिसर में हैं।