वाराणसी. सिविल डिफेंस के आईजी आमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी दिये जाने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखित रुप से अपनी आवाज का सैंपल देने से मना कर दिया था बाद में माना था कि यह आवाज उनकी है वह धमकी नहीं दे रहे थे वह अपनी समझाने के लिए फोन किये थे।
यह भी पढ़े:-बसपा को ऐसे मजबूत कर रहे शिवपाल यादव, पूरा होगा मायावती का सबसे बड़ा सपना
बनारस आने के उद्देश्य पर सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बनारस के अतिरिक्त चंदौली व इलाहाबाद मंडल में सिविल डिफेंस के काम की समीक्षा की जायेगी। कुंभ में एनडीआरएफ से प्रशिक्षित 150 सिविल डिफेंस के वार्डेन की तैनाती की जायेगी। प्रशिक्षित लोग कुंभ में अपनी उपयोगिता साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ में दो हजार स्वंयसेवकों की जरूरत है। इलाहाबाद स्तर से यह जरूरत पूरी हो जाने की बात बतायी गयी है यदि और सिविल डिफेंस के लोगों की जरूरत होती है तो उन्हें अन्य जिलों से भेजा जायेगा।
यह भी पढ़े:-राजा भैया की नयी पार्टी बनाने के कारणों का हुआ खुलासा, सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रह जायेंगे दंग
कार्यस्थल का तनाव भी जिम्मेदार है पुलिसकर्मियों की आत्महत्या के लिए
पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कार्यस्थल का तनाव भी इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों की तुलना में पुलिस विभाग में काम का तनाव ज्यादा है। लंबे समय तक ड्यूटी करना, कुछ जगहों पर कार्यस्थल पर आधारभूत सुविधओं की कमी आदि से भी पुलिसकर्मी परेशान रहते हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अब हम लोगों की जिम्मेदारी हो गयी है कि पुलिसकर्मियों के कार्यस्थल का तनाव कम किया जाये। इसके लिए समुचित कदम उठाने होंगे।
यह भी पढ़े:-10 साल बाद जेल से बाहर आ सकता है यह बाहुबली , लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी
जानिए क्या है मुलायम व अमिताभ ठाकुर का विवाद
अखिलेश यादव की सरकार में मुलायम सिंह यादव पर अमिताभ ठाकुर को फोन कर धमकी देने का आरोप लगा था। अमिताभ ठाकुर का आरोप था कि १५ जुलाई २०१५ को मुलायम सिंह ने धमकी देने वाला फोन किया था जिसको लेकर लखनऊ के पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गयी थी। सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव से जुड़ा प्रकरण होने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट की शरण ली थी और कोर्ट के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा था तब से इस मामले की जांच चल रही है। जांच में कोताही बरतने पर एक विवेचक को हटाया भी जा चुका है। जांच के दौरान जब मुलायम सिंह यादव का सैम्पल लेने की जरूरत पड़ी थी लेकिन मुलायम सिंह यादव ने सैंपल देने से मना कर दिया था। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि विवेचक से इसम मामले में जानकारी मिली है कि जल्द ही जांच पूरी करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जायेगी। यदि मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने की रिपोर्ट सही पायी जाती है तो लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की परेशानी बढऩी तय है।
यह भी पढ़े:-कर्मचारी ने एक माह में रोडवेज का बचाया था 16 लाख, जब पकड़ी दो हजार लीटर डीजल चोरी तो अधिकारी बनाने लगे दबाव