नर्सिंग कॉलेज की छात्रा शीबा ने पांच जुलाई को पत्रिका को बताया कि उन्होंने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। मेरे अलावा साधना, निशा, पाकीजा बानों, ममता कुमारी, पूजा राय, श्रुति केशरी, काशी नाथ, शर्वेंद्र आदि कॉलेज परिसर में अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने कॉलेज प्रशासन की कलई खोलने और कॉलेज की हकीकत जानने के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी), स्टेट मेडिकल काउंसिल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज और अपेक्स नर्सिंग कॉलेज में आरटीआई दाखिल किया था। आईएनसी से आरटीआई का जवाब आ गया है। आईएनसी ने बताया है कि इस कॉलेज को अपनी सूची से बाहर कर दिया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता देने का अधिकार ही नहीं है। ऐसे में हम लोगों ने गुरुवार पांच जुलाई से यह आंदोलन शुरू किया है।