11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नौवीं कक्षा की छात्रा ने किया ऐसा कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

महज 12 साल की ही यह छात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
अपराजिता

अपराजिता

वाराणसी. केमिस्ट्री में पिरियाडिक टेबुल को पढ़ पाना ही मुश्किल भरा काम होता है। बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते है। एक बार में पूरा पिरियाडिक टेबुल पढ़ पाना। उसे समझ पाना आसान नहीं। लेकिन इसे आसान कर दिखाया है इस नौवीं कक्षा की छात्रा ने। ऐसा कर उसने राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड भी कायम कर दिया है।

गाजीपुर के पूजा लुदर्स कान्वेंट स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा अपराजिता सिंह ने रीकॉलिंग पिरियाडिक टेबुल कांटेस्ट में भाग लेकर देश भर में तहलका मचा दिया है। उसने महज 37 सेकेंड में ही पिरियाडिक टेबुल रीकॉल किया है। वह भी महज 12 साल, सात महीना और 10 दिन में। अपराजिता की इस उपलब्धि ने हर्षवर्धन राठौर का रिकार्ड तोड़ दिया है। हर्षवर्धन ने 74 सेकंड में पिरियाडिक टेबुल रीकाल का रिकॉर्ड बनया था। अब अपराजिता ने इस रिकार्ड तोड़ उपलब्धि के साथ अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करा लिया है। बता दें कि रीकालिंग पिरियाडिक टेबल (आवर्त सारणी) कांटेस्ट में रासायनिक तत्वों के नाम तेजी से बोलना होता है।