Gyanvapi ASI Survey : हाईकोर्ट के आदेश के बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों की टीम ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे बीती 4 अगस्त से कर रही है। शनिवार की सुबह 8 बजे एक बार फिर ASI का दल ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए पहुंचा है।
Gyanvapi ASI Survey : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की वादी महिलाओं की याचिका पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 21 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के आदेश ASI को दिए थे। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जाने की वजह से रुका सर्वे 4 अगस्त से निर्बाध गति से हाईकोर्ट के आदेश चल रहा है। 24 जुलाई को हुए पांच घंटे के सर्वे के बाद 4 अगस्त से हो रहे सर्वे का आज 16वां दिन है जब ASI की टीम निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे ज्ञानवापी परिसर पहुंची है।
90 घंटे का सर्वे हुआ कम्प्लीट, कब जमा होगी सर्वे रिपोर्ट
15 दिनों में ASI की टीम ने 4 हिस्सों में बंटकर लगभग 90 घंटों का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इसमें दीवारों, गुंबदों, दीवारों पर बनी कलाकृतियों, तहखानों, तहखानों में मिले अवशेषों, पश्चिमी दीवार पर बने चिह्नों की स्केचिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी थ्रीडी इमेजिंग की गयी है। इसके अलावा टोपोग्राफी शीट पर सभी आकृतियों का खाका तैयार किया है।
जीपीआर मशीन से हो रही जांच
इसके अलावा मस्जिद परिसर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिना खुदाई के जांच किये जाने के लिए जीपीआर मशीन का प्रयोग हो रहा है, जो बिना खोदाई के रेज से जमीन के अंदर की चीजों का सर्वे और उसके पुरातात्विक इतिहास पर से पर्दा हटा देती है। विशेषज्ञों की टीम चार हिस्सों में बंट कर ज्ञानवापी परिसर में काम कर रही है। दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके काल और समय का पता लगाया जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में हो रहा है सर्वे
4 अगस्त से सर्वे रोजाना चल रह है। 15 अगस्त को सुरक्षा कारणों से रोका गया सर्वे 16 अगस्त से फिर शुरू हुआ है। रोजाना सुबह 8 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक और फिर लंच और नमाज के बाद दोपहर ढाई बजे से शाम के 5 बजे तक सर्वे चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के लिए वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।