वाराणसी

वाराणसी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, काशी के मंदिरों में किया दर्शन-पूजन

Varanasi News : योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी के देवालयों में शीश नवाया और साथ ही लोगों के साथ सेल्फी भी ली। बाबा रामदेव निजी यात्रा पर वाराणसी आये हैं। सबसे पहले वो काशी के कोतवाल के दरबार काल भैरव मंदिर पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Sep 10, 2023
Varanasi News

Varanasi News : योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को महर्षि पाणिनि की कर्मस्थली काशी की यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें प्रशंसकों ने आशीर्वाद के लिए घेर लिया और इनके साथ सेल्फी भी ली। बता दें की योग गुरु बाबा रामदेव और उनके प्रोडक्ट्स के लाखों लोग फालोवर हैं।

काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

योग गुरु बाबा रामदेव का काफिला होटल से सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने विधिवत बाबा का दर्शन-पूजन किया और उन्हें तेल भी चढ़ाया। इस दौरान वहां भी प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। यहां दर्शन के बाद उनका काफिला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के सामने शीश नवाया और जगत कलायन की कामना की।

अन्नपूर्णा मंदिर में किया दर्शन, महंत से लिया आशीर्वाद

इसके बाद योग गुरु अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे और महंत शंकरपुरी का हाल-चाल जाना और मंदिर में मां अन्नपूर्णा का दर्शन-पूजन किया। यहां महंत से काफी देर तक बातचीत कर काशी की जनता का हाल चाल और मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान मेमोंटो देकर मंदिर प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया।

Updated on:
10 Sept 2023 04:47 pm
Published on:
10 Sept 2023 04:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर