पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो 25 जून को आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में आजमगढ़ से बलराम सिंह यादव के बेटे डॉ.संग्राम सिंह यादव के अलावा वरिष्ठ नेता और बलिया से जुड़े नारद राय, शारदा प्रसाद शुक्ल, सरोजनी अग्रवाल, शाकिर अली के अलावा सीतापुर से आनंद भदौरिया और उन्नाव से सुनील साजन को कैबिनेट विस्तार का हिस्सा बनाने पर मुहर लग सकती है। सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट विस्तार के माध्यम से पूर्वांचल के अलावा लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों को चुनावी गणित के हिसाब से बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। दूसरे इसमें शामिल दो नाम आनंद भदौरिया और सुनील साजन अखिलेश की टीम के भरोसेमंद लोग हैं।