वाराणसी . बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सर सुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में हुए धमाके के बाद से बीएचयू की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के नाम पर बीएचयू प्रबंधन लगभग सालाना एक करोड़ से अधिक खर्च करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीएचयू के प्रति आत्मीयता दिखाने के बाद परिसर की संवेदनशीलता बढ़ गई है। देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां इसके लिए पहले ही चेतावनी जारी कर चुकी थीं। इसके बाद भी सुरक्षा को लेकर बीएचयू प्रबंधन ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसके चलते ऐसी घटना हुई।