scriptBanaras two students successful in UPSC Devesh became IAS in very first attempt and Anand succeeded for second time in a row | UPSC में बनारस के दो छात्रों का बजा डंका, पहले ही प्रयास में IAS बने देवेश तो लगातार दूसरी बार सफल हुए आनंद | Patrika News

UPSC में बनारस के दो छात्रों का बजा डंका, पहले ही प्रयास में IAS बने देवेश तो लगातार दूसरी बार सफल हुए आनंद

locationवाराणसीPublished: May 31, 2022 03:58:37 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम में बनारस के दो होनहार युवाओं ने जलवा बिखेरा है। इसमें एक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र रहे आनंद सिंह ने तो लगातार दूसरी दफा देश की इस प्रतिष्ठापरक परीक्षा में सफलता अर्जित की है। दूसरे हैं चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव के देवेश चतुर्वेदी।

यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई करने वाले बनारस के देवेश और आनंद
यूपीएससी एग्जाम क्वालीफाई करने वाले बनारस के देवेश और आनंद
वाराणसी. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें बनारस के दो होनहार युवाओं ने बाजी मारी है। इसमें एक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र रहे आनंद सिंह ने तो कमाल ही कर दिया है। उन्होंने लगातार दूसरी दफा देश की इस प्रतिष्ठापरक परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। वहीं दूसरे हैं चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव के देवेश चतुर्वेदी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.