scriptकहानी भित्ती पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखा छात्राओं का हुनर | Patrika News
वाराणसी

कहानी भित्ती पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखा छात्राओं का हुनर

15 Photos
7 years ago
1/15
मनसा मंगल काव्य पर आधारित रिया बीए 2 वर्ष द्वारा बनाया गया चित्र । जिसमें रिया ने मां मनसा की महिमा को अपनी पेंटिंग में दर्शाया है। प्रतियोगिता में रिया को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
2/15
इस चित्र में पूजा विश्वास ने दहेज प्रथा पर आधारित रविन्द्रनाथ ठाकुर के नाटक देना पाउना को दर्शाया है।
3/15
यह पेंटिंग पांचाली के चीर हरण की कहानी को बताती है जिसे देवांगी ने बनाया है। देवांगी को द्वितिय पुरस्कार से नवाजा गया।
4/15
शिव महापुराण से गणेश पार्वती अध्याय पर आधारित पेंटिग
5/15
डॉली कनोजिया द्वारा बनाई गई पेंटिंग
6/15
रविन्द्रनाथ ठाकुर की कहानी काबुल वाला पर आधारित सुचित्रा द्वारा बनाई गई पेंटिंग ।
7/15
द्रोपदी के स्वयंबर को दर्शाते हुए प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा बनाई गई पेंटिंग
8/15
रविंद्रनाथ ठाकुर द्वारा बंगाली भाषा में बनाई गई राइम को शैडो आर्ट के जरिए सुमोना ने बताया
9/15
समृद्धि पांडे द्वारा पेड़ चलते है की कहानी को चित्रकला के माध्यम से बताया।
10/15
इस पेंटिग के माध्यम से सीता माता की अग्नी परिक्षा को बताया है रंजना ने।
11/15
इस में रविन्द्रनाथ ठाकुर की कहानी शम्भू का साहसी कता को बताया गया है जिसे स्वीटी दत्ता ने बनाया ।
12/15
दुर्गा पूजा के जश्न पर आधारित चित्र जिसे पुष्पिता बैनर्जी ने बनाया
13/15
इस पेंटिंग में एक निर्भीक और साहसी लड़की पायल की कहानी को बताया मुस्कान ने
14/15
श्रुती भट्टाचार्या द्वारा द्वारा बनाई गई शेडो आर्ट जिसमें दुर्गा पूजा पर राय परिवार की कहनी को बताया गया है।
15/15
रिया ने शैड़ो चित्र के माध्यम से लालू की शरारत को दर्शाया जिसमें उसकी शरारत से उसकी मां बहुत दुखी हो जाती है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.