15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU का कुलपति कौन, प्रो. त्रिपाठी या डॉ लालजी सिंह

कम से कम विश्वविद्यालय की वेबसाइट तो यही बता रही कि बीएचयू के वीसी अभी डॉ. लालजी सिंह हैं. देखें फोटो...

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Sep 25, 2016

BHU

BHU

वाराणसी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल इंडिया की ओर ले जा रहे हैं। संचार क्रांति के बाद सब कुछ पल भर में अपडेट है। दुनिया भर की सारी सूचनाएं अद्यतन हर कोई एक क्लिक पर पा सकता है। लेकिन इस काल चक्र में भी महामना की कर्मभूमि बीएचयू की वेबसाइट अपडेट करने वाला कोई नहीं। बीएचयू की वेबसाइट है www.bhu.ac.in इस पर आप क्लिक करें और होम पेज पर जाएं तो आपको विश्वविद्यालय की सारी जानकारी मिलेगी। यहां तक शताब्दी वर्ष के दीक्षांत समारोह को तस्वीरें भी मिलेंगी। बीएचयू का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। लेकिन एक कॉलम है जिसमें 1916 से अब तक के कुलपतियों का लेखा जोखा है। जिसमें सर सुंदर लाल से डॉ पी एस सिवा स्वामी अय्यर से लेकर महामना मदन मोहन मालवीय, डॉ. राधा कृष्णन, आचार्य नरेंद्र देव से लगायत डॉ. लाल जी सिंह तक का ब्योरा उपलब्ध है। और तो और डॉ. लाल जी सिंह ने की ज्वाइनिंग 22.8.2011 से Present. लिखा है। ये है बीएचयू का आईटी सेल।










किसी को फुर्सत ही नहीं कि वेबसाइट भी अपडेट करे
ये है बीएचयू प्रशासन का। वह इतना व्यस्त है कि उसे अपनी वेबसाइट अपडेट करने तक की फुर्सत नहीं। जी हां ये वही प्रशासन है जिसे यह जानकारी नहीं कि कब कहां कौन सी ऐसी प्रतियोगिता हो रही है जिसमें शामिल होने पर बीएचयू को दुनिया के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी मे रखा शामिल किया जा सके। इस मार्केटिंग के जमाने में जहां पल-पल सब कुछ तेजी से बदल रहा हो वहां 2013 के बाद से वेबसाइट को अपडेट न किया गया हो यह आश्चर्यजनक सा लगता है।


इन्हीं कमोजोरियों से विश्वविद्यालय देश की प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से वाकिफ नहीं हो पाता
इसी तरह की कमजोरियां हैं जिनकी वजह से वजह से विश्वविद्यालय देश की प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से वाकिफ नहीं हो पाता। ऐसे में छात्रों, अभिभावकों और मीडिया के दबाव में उसे बार-बार अपनी परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन करना पड़ता है।

किसी भी संस्था की वेबसाइट सबसे महत्वपूर्ण है वर्तमान में

वर्तमान डिजिटल वर्ल्ड में किसी भी संस्था की वेबसाइट का बड़ा महत्व है। वेबसाइट बनाई इसीलिए जाती है कि उस पर अद्यतन सूचनाएं अपलोड की जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति जो संबंधित संस्था के बारे में जो जानकारी चाहे उसे हासिल हो सके। लेकिन ये बीएचयू अपने मुखिया तक की लिस्ट को अपडेट नहीं कर पा रहा है।


ये भी पढ़ें

image