प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल इंडिया की ओर ले जा रहे हैं। संचार क्रांति के बाद सब कुछ पल भर में अपडेट है। दुनिया भर की सारी सूचनाएं अद्यतन हर कोई एक क्लिक पर पा सकता है। लेकिन इस काल चक्र में भी महामना की कर्मभूमि बीएचयू की वेबसाइट अपडेट करने वाला कोई नहीं। बीएचयू की वेबसाइट है www.bhu.ac.in इस पर आप क्लिक करें और होम पेज पर जाएं तो आपको विश्वविद्यालय की सारी जानकारी मिलेगी। यहां तक शताब्दी वर्ष के दीक्षांत समारोह को तस्वीरें भी मिलेंगी। बीएचयू का विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। लेकिन एक कॉलम है जिसमें 1916 से अब तक के कुलपतियों का लेखा जोखा है। जिसमें सर सुंदर लाल से डॉ पी एस सिवा स्वामी अय्यर से लेकर महामना मदन मोहन मालवीय, डॉ. राधा कृष्णन, आचार्य नरेंद्र देव से लगायत डॉ. लाल जी सिंह तक का ब्योरा उपलब्ध है। और तो और डॉ. लाल जी सिंह ने की ज्वाइनिंग 22.8.2011 से Present. लिखा है। ये है बीएचयू का आईटी सेल।