9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के ठीक पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, बैरंग वापस लौटा दूल्हा

दुलहन और उसका प्रेमी दोनों मंडुआडीह स्टेशन के पास मिले। पुलिस ने दुल्हन के परिजनों की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराय है। प्रेमी गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bride Escaped

दुल्हन फरार (प्रतीकात्मक)

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. दूल्हा इंतजार करता रहा और दूल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई। हालांकि प्रेमिका पकड़ी गई और पुलिस ने मेडिकल जांच के लिये अस्पताल भेज दिया। पर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे राजा को बैरंग ही बारात लेकर लौटना पड़ा।


मामला वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक इलाके का है। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। उधर जौनपुर से दूल्हा भी बैंड बाजे के साथ बारात लेकर वारााणसी के लिये निकला। बारात पहुंची तो पता चला कि दुल्हन गायब है। दुल्हन शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। हालांकि किसी तरह से दुल्हन पकड़ी गई और पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिये भेज दिया।


उधर शादी नहीं होने से दुल्हे और उसके परिजनों की सारी खुशियां मायूसी में बदल गईं। निराश होकर दूल्हा बारातियों संग थाने पहुंचा। वहां काफी देर तक मामले को लेकर पंचायत चली। आखिरकार बिना शादी के ही बारात लौट गई। इस मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने मीडिया से कहा है कि रविवार को युवती की शादी थी और वह शनिवार को लापता हो गई थी। परिजनों की ओर से एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद दोनों को मंडुआडीह स्टेशन के नजदीक से बरामद कर लिया गया। सुरेश करवल नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। रविवरप की शाम बारात भी आ गई। युवती को मेडिकल के लिये भेजा गया था इसलिये शादी नहीं हो सकी।