
Bahubali MLC Brijesh Singh
वाराणसी. माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को शुक्रवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है। विशेष न्यायधीश (गैंगस्टर)राजीव कमल पांडेय ने चौबेपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में आरोप साबित नहीं होने पर बृजेश सिंह को बरी कर दिया है। कोर्ट ने बृजेश सिंह के भाई हरि सिंह उर्फ हृदय नारायण सिंह को भी राहत देते हुए बरी करने का आदेश जारी किया है। कोर्ट के निर्णय से बृजेश सिंह को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी से नाराज चल रहे थे सुभासपा के दो विधायक, क्रास वोटिंग कर बीएसपी का दिया साथ
चौबेपुर पुलिस ने 1995 में बृजेश सिंह व उनके भाई हरि सिंह उर्फ हृदय नारायण सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करते समय सिकरौरा नरसंहार का भी उल्लेख किया था। उस समय बृजेश सिंह फरार चल रहे थे बाद में जब बृजेश सिंह को अदालत के सामने उपस्थित हुए थे तो अन्य मुकदमों के साथ गैंगस्टर मामले की भी सुनवाई होने लगी थी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान तत्कालीन चौबेपुर एसओ आरडी चौहान समेत पांच गवाह परीक्षित कराये गये। अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप साबित करने पर ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषमुक्त किया है।
यह भी पढ़े:-इस बाहुबली के बेटे ने दिया बड़ा झटका, कहा महाराज जी के कहने पर दूंगा इस पार्टी वोट
सिकरौरा नरसंहार में मिली राहत से जेल से बाहर आ सकते हैं बृजेश सिंह
माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह के लिए अब सिकरौरा नरसंहार ही गले ही हड्डी बना है। कोर्ट में सिकरौरा नरसंहार को लेकर तेजी से सुनवाई चल रही है यदि कोर्ट से बृजेश सिंह को राहत मिल जाती है तो जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो सकता है। गाजीपुर के चौसर ऊटी में बाहुबली मुख्तार अंसारी पर हमला करने के आरोप में बृजेश सिंह पर मुकदमा चल रहा है। अधिकांश मुकदमों से बृजेश सिंह बरी हो चुके हैं। जेल में रहते हुए ही बृजेश सिंह ने एमएलसी का चुनाव जीता है यदि जेल से बाहर आ जाते हैं तो विधानसभा व संसदीय चुनाव लडऩे का रास्ता साफ हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के लिए संजीवनी बनेगा राजा भैया का वोट, इस दल को भी होगा लाभ
Published on:
23 Mar 2018 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
