
CBSE
वाराणसी. सीबीएसई के कक्षा 12 की नतीजे तैयार हो गए हैं। परिणाम शनिवार को घोषित होगा। इसकी पुष्टि वाराणसी और चंदौली के कोआर्डिनेटर व सनबीम डालिम्स के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने पत्रिका से बातचीत में की। उन्होंने बताया कि काफी जद्दोजगद के बाद बोर्ड ने शनिवार को ही 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि एमएचआरडी के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है।
बता दें कि सीबीएसई की लिखित परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थी जो 13 अप्रैल तक चली थी। हालांकि इंटर अर्थशास्त्र के पेपर लीक के चलते उसकी परीक्षा टाली गई थी जो 26 अप्रैल को समाप्त हुई। इस बार नौ साल बाद दसवीं के छात्र-छात्राओँ ने बोर्ड एग्जाम दिया था। कोआर्डिनेटर वीके मिश्र के अनुसार इस बार जिले में कक्षा 10 में 18,311 संस्थागत व 24 व्यक्तिगत विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। वहीं 12वीं में 13,698 संस्थागत व 2322 व्यक्तिगत विद्यार्थी हैं। इस तरह 10वीं में कुल 18,335 व 12वीं में 16,020 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो इस प्रकार हैं...
1-सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल, कमच्छा
2-सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा
3-केंद्रीय विद्यालय-1 बीएचयू
4-केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी कैंट
5-केंद्रीय विद्यालय डीएलडब्ल्यू
6-संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल
7-सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका
8-लिटिल फ्लावर हाउस, ककरमत्ता
9- तुलसी विद्या निकेतन, नगवां लंका
10 ग्लेनहिल स्कूल, मंडुवाडीह
11- हरमन जेमिनर स्कूल, चौबेपुर
12- गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर
13-उदय प्रताप पब्लिक स्कूल
14- डॉ अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम (डालिम्स स्कूल), रोहनिया
15- इंटरनेशनल हिंदू स्कूल, नगवां लंका
16-सनबीम स्कूल लहरतारा
17-एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर
18 सनबीम एकेडमी, सामनेगाट
19- सनबीम स्कूल वरुणा
20-दयावती मोदी एकेडमी, रामनगर
21- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिसोखर
22- हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल, खजुरी
23- स्वामी हरसेवा नंद पब्लिक स्कूल, गढ़वाघाट
24- जीवनदीप पब्लिक स्कूल, लमही
25- द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखरी
26-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, बड़ा लालपुर
27- दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी, काजी सराय
28- बीएनएस इंग्लिश स्कूल, नरिया
29- एशियन पब्लिक स्कूल, अहरौली, आयर
Published on:
25 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
