16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE RESULT- काशी की बेटियों ने लहराया परचम

सीएचएस गर्ल्स और सनबीम की छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया टॉप।

2 min read
Google source verification
राम्या और जान्हवी

राम्या और जान्हवी

वाराणसी. सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। रिजल्ट के टेंशन से बच्चे ही नहीं अभिभावकों को भी राहत मिली। वैसे इस बार भी बनारस की बेटियों ने अपना परचम लहराया। सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की छात्रा जाह्नवी संजय और सनबीम स्कूल वरुणा की राम्या ने 98.8 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में टॉप किया। मजेदार ये कि ये दोनों ही छात्राएं मानविकी वर्ग से हैं। इनके अलावा सनबीम, भगवानपुर के कुशाग्र ने वाणिज्य वर्ग में 98.4 फीसदी अंक हासिल किया तो आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के रितेश राय वाणिज्य वर्ग में 98.4 प्रतिशत तथा यहीं की दीपा श्रीवास्तव विज्ञान वर्ग में 96.4 फीसदी नंबरों के साथ नंबर के साथ वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। इन छात्राओं ने अपनी मेधा की चमक से न सिर्फ अपना और बल्कि अपने मां पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अपनी उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अपने स्कूल, अपने गुरुजनों को भी उन पर नाज करने का मौका दिया।

सीबीएसई की बारहवीं का परिणाम शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद घोषित हुआ। परिणाम जैसे ही घोषित हुए मेधावियों के घर से लेकर स्कूलों में खुशियां छा गईं। शिक्षक मां पिता की बेटी मानवीकी वर्ग की छात्रा राम्या सिंह 98.8 अंक हासिल उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो ये मानते हैं कि नंबर तो केलव विज्ञान वर्ग में ही मिलता है। यही कारनाम कर दिखाया सीएचएस की जाह्नवी संजय ने। हालांकि जाह्नवी ने इससे ज्यादा अंकों की उम्मीद की थी। फिर भी डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनकर वो फूली नहीं समा रहीं। ये दोनों टॉपर छात्राएं आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं। वहीं सनबीम भगवानपुर के कुशाग्र अग्रवाल ने कॉमर्स में टॉप किया। विज्ञान वर्ग में सनबीम भगवानपुर के उत्कर्ष राय और डालिम्स सिगरा की छात्रा आस्था यादव 97.6 अंकों से अव्वल रहीं।