15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ पूजा, गंगा महोत्सव व देव दीपावली की ड्रोन कैमरे से होगी निगेहबानी

तीन ड्राने कैमरे की जद में होंगे परे घाट, पांच नवंबर को प्रशासन घाटों पर करेगा रिहर्सल

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Nov 04, 2016

Commissioner, IG, DM and SSP

Commissioner, IG, DM and SSP

वाराणसी. जिला प्रशासन ने छठ पूजा, गंगा महोत्सव व देव दीपावली के दौरान ड्रोन कैमरे से निगहबानी करने का निर्णय लिया है। पिछले कुछ सालों से वाराणसी सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील शहर बना हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर त्योहारों पर सतर्कता बढ़ा दी है। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने डाला छठ पर्व सहित 11 से 13 नवम्बर तक गंगा महोत्सव और 14 नवम्बर को देव दीपावली के दौरान घाटों पर सुरक्षा के चाक-चौबन्द इन्तेजाम सुनिश्चित कराने के साथ ही इन अवसरो पर ड्रोन कैमरे से निगहबानी कराने का निर्देश डीएम एवं एसएसपी को दिया। इसके लिए कमिश्रर ने शनिवार को राजघाट, आरपी घाट एवं अस्सी घाट पर रिहर्सल के रूप में ड्रोन कैमरा उड़ाकर घाटों की स्थिति देखने और अब तक किये तैयारी व कमियों का आंकलन कर तुरन्त दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने बताया कि इस अवसर पर तीन ड्रोन कैमरे पूरे घाट पर नजर रखेंगे और उसकी पूरी मानीटरिंग कन्ट्रोल रूम में होता रहेगा।

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण डाला छठ, गंगा महोत्सव एवं देव दीपावली के मद्देनजर अब तक किये गये तैयारी का संत रविदास घाट एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने गंगा महोत्सव के दौरान संत रविदास घाट पर मजबूत बैरेकेटिंग के साथ ही सफाई सुनिश्चित कराने के लिए वीडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए गंगा के सभी घाटों पर लगे हाईमास्क एवं अन्य लाइटों को दो दिन के अन्दर हर हाल में दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि घाट के एक भी लाइट बंद नहीं रहनी चाहिये। उन्होने संत रविदास घाट को आने वाले मार्ग सहित एग्लों बंगाली कॉलेज के पास जल संस्थान के सामने के खराब मार्ग और घाट की टूटी-फूटी सीडिय़ों को गंगा महोत्सव से पहले दुरूस्त कराने के लिए वीडीए के सचिव को निर्देश दिया।

कमिश्रर ने बताया कि गंगा महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गंगा महोत्सव अपनी एक पहचान बना चुका है और इसे देखने के लिये देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होने विद्युत विभाग के अभियंता को को निर्देशित किया कि गंगा महोत्सव एवं शिल्प मेला के दौरान दोनो स्थानों को रोस्टरमुक्त रखा जाय। निरीक्षण के दौरान आईजी एसके भगत, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी नितिन तिवारी, उपाध्यक्ष वीडीए पीसी श्रीवास्तव, सचिव वीडीए एमपी सिंह सहित नगर निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image