कमिश्रर ने बताया कि गंगा महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि देशी व विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गंगा महोत्सव अपनी एक पहचान बना चुका है और इसे देखने के लिये देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होने विद्युत विभाग के अभियंता को को निर्देशित किया कि गंगा महोत्सव एवं शिल्प मेला के दौरान दोनो स्थानों को रोस्टरमुक्त रखा जाय। निरीक्षण के दौरान आईजी एसके भगत, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी नितिन तिवारी, उपाध्यक्ष वीडीए पीसी श्रीवास्तव, सचिव वीडीए एमपी सिंह सहित नगर निगम, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।