गंगा स्नान करने गए बच्चे की डूबने से मौत

मातम में बदला खुशी का महौल

less than 1 minute read
Apr 25, 2016
death
मिर्ज़ापुर. घर में शादी के मौके पर खुशी का माहौल उस वक्त मातम में तब्दील हो गया जबविंध्याचल थाना क्षेत्र के नीवी गहरवार गाव मेें सोमवार की सुबह गंगा में नहाते समय ज्ञानेन्द्र उर्फ अज्जू मिश्र 8 वर्ष पुत्र रमेश मिश्र की डूबने से मौत हो गयी। अज्जू अपनी माँ के साथ ननिहाल नीवी गहरवार गाँव में राजेन्द्र मिश्र के घर शादी समारोह मे शामिल होने आया था।

सोमवार के 11 बजे घर के चार पाँच बच्चों के साथ नहाने के लिए गंगा नदी गया था। जैसे ही अन्य बच्चों की तरह नहाने के लिए पानी मे उतरा तो डूबने लगा । साथी बच्चों की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गये और शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कल राजेन्द्र मिश्र के लड़के की बारात जाने वाली है। मौके पर तहसील दार सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
Published on:
25 Apr 2016 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर