scriptCity sewerage continues to fall into Ganga in Varanasi | नए साल के पहले दिन मां गंगा में गिरता रहा सीवेज, हफ्ते भर पहले ही PM ने नगवां सीवेज पंपिंग स्टेशन व रमना STP का किया था उद्घाटन | Patrika News

नए साल के पहले दिन मां गंगा में गिरता रहा सीवेज, हफ्ते भर पहले ही PM ने नगवां सीवेज पंपिंग स्टेशन व रमना STP का किया था उद्घाटन

locationवाराणसीPublished: Jan 02, 2022 01:23:56 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

मां गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए वाराणसी में पिछले सात साल में कई उपाय किए गए। इसी क्रम में गत 23 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी ने नगवां सीवेज पंपिंग स्टेशन व रमना STP का उद्घाटन किया था। लेकिन नए साल के पहले दिन जब पर्यटक व तीर्थ यात्री गंगा में डुबकी लगा रहे थे, आचमन कर रहे थे तब भी नगवां नाला से सीवेज का गंदा पानी मां गंगा के आंचल को दूषित कर रहा था।

नगवां नाला से गंगा में जाता सीवेज-एक जनवृरी 2022
नगवां नाला से गंगा में जाता सीवेज-एक जनवृरी 2022
वाराणसी. मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाने की कवायद बनारस में 1980 के दशक से चल रही है। आधा दर्जन से ज्यादा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना दिए गए। इसी कड़ी में गत 23 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी ने नगवां सीवेज पंपिंग स्टेशन व रमना एसटीपी का उद्घाटन किया था। लेकिन मां गंगा में सीवेज गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नए साल के पहले दिन जब स्थानीय व दूर-दराज से आए तीर्थ यात्री मां गंगा में डुबकी लगा रहे थे और आचमन कर रहे थे। उस वक्त भी नगवां नाला से सीवेज का गंदा पानी मां गंगा के आंचल को दूषित कर रहा था, पर इस तरफ किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.