वाराणसी

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, वरुणा नदी में गिरा 10वीं का छात्र, मौके पर हुई मौत

वाराणसी के कोनिया इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंटरवल में स्कूल से बाहर निकले दो दोस्तों की सैर जानलेवा बन गई। 10वीं का छात्र नुमान वरुणा नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Jul 23, 2025

इंटरवल में स्कूल से बाहर निकले दो दोस्तों की मस्ती एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। मंगलवार की सुबह 10वीं कक्षा का छात्र नुमान वरुणा नदी पर बने पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में हुआ।

10वीं की छात्र कि हुई मौत

नुमान  कोनिया विजईपुरा पोखरी का रहने वाला था और अमरनाथ शिक्षण संस्थान में 10वीं का छात्र था। रोज की तरह वह स्कूल गया था, लेकिन इंटरवल के दौरान अपने दोस्त अनुराग के साथ बाइक से घूमने निकल गया। अनुराग, तेलियाना का रहने वाला है और अपने पिता की स्प्लेंडर बाइक लेकर स्कूल आया था।

हादसे में उछलकर नदी में गिरा नुमान

दोनों तेज रफ्तार में खालिसपुर की ओर जा रहे थे। वरुणा नदी पर बने नये पुल के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में नुमान उछलकर नदी में गिर गया, जबकि अनुराग पुल पर ही बाइक समेत गिर पड़ा और घायल हो गया।

मौजूद लोगों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया, लेकिन देरी से पहुंचने पर नाराज लोगों और नुमान के परिवार वालों ने चक्का जाम कर दिया। लगभग ढाई घंटे बाद जब एनडीआरएफ पहुंची तो 20 मिनट की मेहनत के बाद नुमान का शव नदी से निकाला गया।

जांच में जुटी पुलिस

नुमान अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता नसीम अहमद और मां शाहिना बीबी बेटे की मौत से सदमे में हैं। परिवार मजदूरी और पावरलूम के सहारे चलता है। इस हादसे ने पुल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुल की रेलिंग महज चार फीट ऊंची है और कोनिया की तरफ से आते समय तीखा मोड़ पड़ता है, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है।

ADCP सरवणन टी ने आदमपुर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Published on:
23 Jul 2025 11:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर