वाराणसी

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां परखने आज वाराणसी आएंगे CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी दौरे पर आएंगे। यहां वो प्रधानमंत्री के 23 सितम्बर के दौरे की तैयारियों को परखेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारियां करने में लगा है।

less than 1 minute read
Sep 18, 2023
CM Yogi Aditanath

CM Yogi Adityanath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 सितंबर को एकदिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। साढ़े 5 घंटे के इस संक्षिप्त दौरे की तैयारियां परखने और समीक्षा बैठक करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर करसड़ा में बने हेलीपैड में उतरेगा। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन भी करेंगे।


करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शाम में करसड़ा स्थित हेलीपैड पर उतरेगा यहां से वो अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही गंजारी में जनसभा स्थल और इंटरनेशनल स्टेडियम के शिलान्यास स्थल एक भी निरीक्षण करेंगे।

विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री रात में काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। इसके अलावा आला अधिकारीयों संग और पार्टी जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक का प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री एक यहां दो कार्यक्रम है। एक गंजारी स्थित जनसभा स्थल पर और एक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बच्चों से संवाद का।

Published on:
18 Sept 2023 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर