12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले सीएम योगी काशी के अतीत से नहीं होगा छेड़छाड़, नहीं तोड़े जाएंगे मंदिर

अफसरों को चेतावनी आकंड़ो के खेल से लक्ष्य की प्राप्ति नही हो सकती। सड़कें दुरुस्त करने को 15-20. दिन की मोहलत।

4 min read
Google source verification
सीएम योगी

सीएम योगी

वाराणसी. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत कोई मंदिर नहीं तोड़ा जाएगा। विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण योजना स्थानीय जनता एवं प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से ही मूर्त रूप लेगी। कार्य के दौरान किसी भी दशा में किसी मंदिर अथवा विग्रह के साथ किसी भी प्रकार का कोई छेड़छाड़ नही होगा। काशी की विरासत एवं धरोहरों को हर हालत में संजोया जायेगा। यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। उन्होंने इस संबंध में वाराणसी के अफसरों का साफ-साफ लफ्जों में हिदायत दी है। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कमिश्नरी आडीटोरियम में जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बता दें कि विश्वनाथ कॉरोडोर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को शहर के साधु संतों व प्रबुद्ध नागरिकों संग वार्ता की थी। हालांकि इस दौरान स्थानीय प्रशासन की गलती के चलते श्री विद्यामठ के प्रभार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मुख्यमंत्री से नही मिलने दिया गया। लेकिन संकट मोचन के महंत प्रो. विश्वंभ नाथ ?थ मिश्र सहित कई साधु संतों ने मुलाकात की थी। प्रो. मिश्र ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि काशी को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए न कि पर्यटन स्थल के रूप में। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को प्रो मिश्र की बात अच्छी लगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपुर स्थित सेन्ट्रल जेलमें चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा का अनावरण किया।

वाराणसी में संचालित विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर चेताया कि आकंड़ो के खेल से लक्ष्य की प्राप्ति नही हो सकती। हालांकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मैराथन बैठक में चौकाघाट फ्लाइओवर पर कोई चर्चा तक नहीं हुई। सीएम ने अन्य विकास कार्यों को समय सीमा में युद्वस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता व सुरक्षा मानकों पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होने विकास एवं निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन, जिलाधिकारी को साप्ताहिक एवं कमिश्नर को पाक्षिक रूप से प्र्रगति की समीक्षा करने के साथ ही स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया।

पेयजल परियोजनाओं की प्रगति धीमी होने तथा बार-बार निर्देश के बावजूद सन्तोषजनक सुधार न होने पर विभागीय कार्य क्षमता पर संदेह जताते हुए उन्होने हर हालत में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा कराये जाने की हिदायत दी। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को अपनी कार्य संस्कृति बदलने की नसीहत देते हुए कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने पर विशेष जोर दिया।

शहर की खराब सड़को पर नाराजगी जताते हुए बरसात से पहले शहर की अधिकाधिक सड़को को हर हालत में दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने शहर की सड़को को लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम एवं ग्रामीण सड़को को लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत एवं मंडी परिषद को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। सड़को के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए उन्होने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने लोक निर्माण विभाग को 15-20 दिन की मोहलत देते हुए कहॉ कि आगामी 15-20 दिन के अन्दर शहर की सड़के बनती एवं नवनिर्मित होती दिखनी चाहिए।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन मार्गो के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। जौनपुर एवं गाजीपुर में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही बाधित होने के कारण सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही समस्या का समाधान शीघ्र कराने के साथ दोनो जिले के जिलाधिकारियों से भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्राथमिकता पर कराने के लिए कमिश्नर को निर्देशित किया।

वाराणसी में आईपीडीएस द्वारा गत् तीन वर्षो से भूमिगत वायरिंग का कराये जा रहे कार्य के बावजूद अभी भी सड़को पर लटकते विद्युत तार एवं सड़क के किनारे मौजूद विद्युत पोलो पर नाराजगी जताते हुए आगामी 10 दिनों में लटकते विद्युत तारों को दुरूस्त कराने के साथ ही सड़क के विद्युत एवं टेजलीफोन के पोलों को अन्यत्र शिफ्ट कराने का निर्देश दिया।
वरूणा कॉरिडोर के चैनेलाइजेशन कार्य को दिसम्बर तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि जहां कही भी आरओबी बनाये जा रहे हो, वहॉ पर सुरक्षा मानको को प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाय। मुख्यमंत्री ने 9703.88 लाख की लागत से बनने वाले पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराये जाने का लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहॉ कि वर्तमान में पंचक्रोसी परिक्रमा शुरू है, ऐसे में श्रंद्वालूओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कत्तइ्र न करना पड़े। इसके लिये उन्होने पंचक्रोसी परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह गड्ढामुक्त किये जाने के साथ परिक्रमा पड़ावों के धर्मशालाओं पर प्रकाश, शौचालय पेयजल सहित सुरक्षा के इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। आवश्यकतानुसार उन्होने मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था पंचक्रोसी परिक्रमा पड़ावों पर कराये जाने पर जोर दिया।

रामनगर पराग डेयरी में निर्माणाधीन 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी प्लान्ट का निर्माण के धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समयसीमा में पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इस 4 लाख लीटर दैनिक क्षमता के डेयरी प्लान्ट के लिये दूध की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु महिलाओं का समूह गठन कराकर बैको से ऋण दिलाये जाने का निर्देश दिया। इससे जहॉ डेयरी के लिये दूध उपलब्ध हो सकेगा, वही महिलायें स्वावलम्बी भी हो सकेगी। शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल द्वारा शहर के बस्तियों में विद्युत विभाग द्वारा बास-बल्ली का विद्युत पोल प्रयोग किये जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने ऐसे विद्युत पोलो को शीघ्र हटाये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने ग्राम स्वाराज्य अभियान का भॉति सासंद आदर्श ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर वहॉ के पात्र लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन सहित सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने काशी आने वालंे पयर्टको की सुरक्षा एवं उन्हे ‘‘अतिथि देवो भवः‘‘ का सम्मान दिये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए नगर आयुक्त को अपने नेतृत्व में इस अभियान को रोजाना चलाये जाने का निर्देश दिया।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को रोजाना फूट पेट्रोलिग किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने थानों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही फरियादियों को बैठने एवं पीने के पानी का समुचित इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। पुलिस स्तर पर लम्बित 458 विवेचना की कार्यवाही शीघ्र पूरा कराये जाने के साथ ही विवेचनायें क्यों और किस स्तर लम्बित है की भी जॉच किये जाने पर जोर दिया। उन्होने भारी वाहनों के निरूद्व मार्गो पर किसी भी दशा में भारी वाहनों का संचालन न होने का निर्देश देते हुए कहॉ कि चौराहो पर अवैध वसूली करने वाले वर्दी को कलंकित करने तथा व्यवस्था को धूमिल करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाय। ऐसे लोग को जेल भेजने के साथ ही उन्हे सरकारी सेवा से हर हालत में बर्खास्त किया जाय। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही दोबारा वाराणसी आकर यहॉ के विकास एवं निर्माण परियोजनाओं के प्र्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण किये जाने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहॉ कि कार्यो में सुधार नही हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारी बख्से नही जायेगें।