scriptवाराणसी में विकास कार्यों की हकीकत परखने सीएम योगी रात्रि के वक्त उतरे ग्राउंड जीरो पर | CM yogi surprise inspection of development works in varanasi | Patrika News

वाराणसी में विकास कार्यों की हकीकत परखने सीएम योगी रात्रि के वक्त उतरे ग्राउंड जीरो पर

locationवाराणसीPublished: Jul 06, 2021 08:55:37 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर श्री विश्वनाथ धाम का किया निरीक्षण.

CM Yogi in Varanasi

CM Yogi in Varanasi

वाराणसी. सोमावर को वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर विकास कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को कामों में तेज लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के बाद सीएम सोमवार रात को स्थलीय निरिक्षण के लिए निकल पड़े, जिससे स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम योगी ने 50.17 करोड़ रुपए लागत से निर्मित वाराणसी गाजीपुर (आशापुर आरओबी) मार्ग पर आरओबी 3 लेन के निर्माण कार्य, पांडेयपुर स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में 18.94 करोड़ रुपए धनराशि लागत से निर्मित 50 बेड महिला चिकित्सालय (एमसीएच विंग) व 19.55 करोड़ रुपए से निर्मित गोदौलिया मल्टी लेवल दो पहिया पार्किंग की पूर्ण हो चुके विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- नगर निगम में शामिल नए इलाकों का होगा कायाकल्‍प, सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को दिए निर्देश

19.55 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मल्टी लेवल टू व्हीलर पार्किंग गोदौलिया के इस 4 मंजिले सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग में 375 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर 33 दुकानें भी बनी है। पर्यटन सुविधा केंद्र भी यहां मौजूद होगा। पेयजल व शौचालय की सुविधा भी यहां है। अप्रैल 2019 में इस पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य शुरू होकर गत 30 जून को पूरा हो चुका है। इस पार्किंग से गोदौलिया, दशाश्वमेध और काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले सैलानियों को सहूलियत हो जाएगी।
वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा “कल्चरल अपलिफ्टमेंट थ्रू ऑडियो विजुअल आईटी सलूशन” परियोजना का भी काम किया जा रहा है जिसके तहत काशीवासियों एवं पर्यटकों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा आरती के महात्म को दर्शाने हेतु मंदिर अनुष्ठानों एवं गंगा आरती का लाइव प्रसारण शहर पर छह स्थानों पर एलईडी स्क्रीन द्वारा कराया जाएगा। यह छह स्थान मुख्यतः राजघाट, अस्सी घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध घाट, कैंट स्टेशन एवं गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के किए दर्शन-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए और श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य के प्रगति की स्थलीय निरीक्षण एवं मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ समीक्षा कर निर्धारित समय सीमा के अंदर कॉरिडोर के निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो