
CM Yogi worshiped in Sri kashi Vishwanath Dham
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में शान्ति की कामना की। काल भैरव मंदिर में उन्होंने काशी के कोतवाल की आरती भी उतारी।
काल भैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला दौरे के दूसरे दिन सुबह 9 बजे सर्किट हाउस से निकला और सीधे काल भैरव मंदिर प्रांगण पहुंचा। मुख्यमंत्री ने यहां विधि-विधान से काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की आरती उतारी और उनसे आशीर्वाद लिया।
महादेव का किया दुग्धाभिषक
यहां से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन किया और उनका दुग्धाभिषक किया। मुख्यमंत्री ने महादेव से प्रदेश में शांति और सद्भाव की प्रार्थना की। साथ ही सभी के लिए मंगल कामना की।
मुख्यमंत्री उतार रहे थे आरती गायब थी लाइट
मंदिर के व्यवस्थापकों में से एक सदनलाल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां आये थे। उनकी भयवाचक मन्त्र द्वारा उनकी पूजा करवाई गयी। उन्होंने आरती की लेकिन जिस दौरान वो मंदिर परिसर में थे लाइट नहीं थी।
Published on:
18 Mar 2023 11:25 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
