Varanasi News : प्रदेश के बलिया, देवरिया, बस्ती आदि जनपदों में हीट वेव से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Varanasi News : मौसम विभाग ने वाराणसी मंडल के सभी जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां अभी मानसून के आसार नहीं हैं। हीट वेव पूरे मंडल को परेशान कर रही है और लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसे में मंडलायुक्त (कमिश्नर) कौशल राज शर्मा ने सोमवार को मंडलस्तर की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के साथ ही साथ वाराणसी के डीएम मौजूद रहे। कमिश्नर ने इस दौरान ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में हीट वेव के उपचार की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओआरएस हर हाल में होने की बात भी कही।
मरीजों का तैयार करें डाटा
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी, चंदौली डीएम निखिल टीका, जौनपुर डीएम रामअनुज झा और वाराणसी डीएम एस राजलिंगम को निर्देशित करते हुए कहा कि लू के उपचार के लिए सभी सीएचसी और पीएचसी की नर्सों और आशा कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग कराई जाए। लू से बचने के लिए सभी स्कूलों में पम्फलेट वितरण और पोस्टर लगाए जाएं, साथ ही स्कूल में प्रार्थना के बाद लू से बचने के उपायों के बारे में बताया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में जो मरीज आज कल आ रहे हैं उनका डाटाबेस तैयार करें कि उन्हें क्या दिक्कत है कौन सा रोग है।
आरओ वाटर की हो व्यवस्था
कमिशनर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कूलर पेयजल के लिए आरओ, वाटर कूलर की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए। इसके अलावा ई-ओपीडी और टेलिकंसल्टेशन पर ध्यान दिया जाए ताकि मरीज को धूप में आना न पड़े। इसके लिए सीएचसी और पीएचसी का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही।