3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहरः BHU अस्पताल में कराना है इलाज तो, जाने से पहले करें ये काम..

वाराणसी सहित समूचे देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है, उसे देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए खास इंतजाम किया है, ताकि हर कोई कोरोना संक्रमण से बच सके। किसी को भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े। लोग आसानी से ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श ले सकें।

2 min read
Google source verification
बीेेएचयू हॉस्पिटल

बीेेएचयू हॉस्पिटल

वाराणसी. कोरोना संक्रमण के दिन-ब-दिन तेज होने का प्रभाव अब दिखने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक जिस तरह से लोग तेजी से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उसके मद्देनजर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तक ने खास और सख्त इंतजाम किए हैं। तो जानते हैं क्या है ये इंतजाम...

बीएचयू अस्पताल जाने को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एक दिन में सिर्फ 50 मरीज को परामर्श

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लगातार तेज होने के चलते अब सर सुंदरलाल चिकित्सालय की ओपीडी (बहिरंग विभाग) में रोजाना महज 50 मरीज ही देखे जाएंगे। यही व्यवस्था ट्रामा सेंटर में भी लागू होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल आने से पहले हर मरीज को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इतना ही नहीं ओपीडी में जाने से पूर्व हर मरीज को 24 घंटा पहले की कोविड जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। मरीज के साथ महज एक तीमारदार ही रह पाएगा। तीमारदार को भी 24 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी। प्रो गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही टेली मेडिसिन सुविधा फिर से बहाल की जाएगी।

ये भी पढें- कोरोना संक्रमण समाप्ति की ओर, वर्तमान में घबराएं नहीं, गाइडलाइन का पालन करें

स्टॉफ व विद्यार्थी स्वास्थ्य पुस्तिका से कराएंगे इलाज, संख्या सीमित

वहीं विश्वविद्यालय के स्टॉफ और विद्यार्थी, अपनी स्वास्थ्य पुस्तिका के जरिए चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे। लेकिन इसमें भी महज 25 लोगों का ही इलाज या परामर्श देना संभव होगा। बताया कि इलेक्टिव ओटी को भी 50 फीसदी कम कर दिया गया है। लेकिन आपात चिकित्सा विभाग में ओटी जारी रहेगी।

जिला प्रशासन की व्यवस्था

उधर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सिगरा के शहीद उधान स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का टोल फ्री नंबर जारी किया है ताकि कोविड की समस्या से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अथवा उसका परिवार इस नंबर पर काल कर मदद हासिल कर सके।

ये भी पढें- कोरोना से बीएचयू, बरेका का बुरा हाल, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल भी जद में

टोल फ्री नंबर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1077 पर काल कर कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी जानकारी के साथ मदद हासिल कर सकता है। इसके अलावा 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944 तथा 0542-2720005 पर भी काल कर मदद हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड पीड़ित किसी व्यक्ति को यदि एंबुलेंस की जरूरत है अथवा उसे किसी भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है तो वह मोबाइल नंबर 7307413510 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकता है।

मास्क लगाएं, देह की दूरी का करें पालनः सीएमओ

सीएमओ डॉ चौधरी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज दूरी और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग