12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए बुधवार से लगेगा ‘कोर्बीवैक्स’ टीका

अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को लगेगा कोरोनारोधी टीका। बुधवार को शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड पर 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को टीके की डोज देकर अभियान की होगी औपचारिक शुरुआत। बनारस में ऐेसे 2.5 लाख हैं बच्चे। टीकाकरण की औपचारिक शुरूआत के बाद स्कूलों में भी चलाया जाएगा अभियान।

less than 1 minute read
Google source verification
will have to spend 1000 crores to save the common man from Corona

will have to spend 1000 crores to save the common man from Corona

वाराणसी. जिले में 12 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बुधवार से शुरू होगा कोरोनारोधी टीकाकरण। बच्चों को “कोर्बीवैक्स” (Corbevax) टीका लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीएस राय के अनुसार बच्चों के टीकाकरण की औपचारिक शुरुआत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड से होगी। इसके बाद पूरे जिले की रूपरेखा बनाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

तीन जनवरी को शुरू हुआ था किशोरों का टीकाकरण
कोरोना महामारी के बाद शुरु हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूर्व गत तीन जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकारण का अभियान शुरू किया गया था। इसमें भी लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद सरकार ने अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के भी टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इस आयु वर्ग के बच्चों को “कोर्बीवैक्स” लगाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढें- MLC चुनाव को नामांकन पत्र दाखिला पुनः शुरू, बाहुबली बृजेश सिंह दूसरी बार हैं मैदान में, जानें कब से है इस परिवार का कब्जा

बनारस को मिल चुकी है टीके की पूरी डोज
इसकी पर्याप्त खुराक यहां पहुंच चुकी है। बच्चों को यह टीका कैसे लगेगा इसकी पूरी रूपरेखा तय करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। साथ ही निर्देश दिया कि अभियान में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाए। इस बात का ध्यान रहे कि टीकाकरण से कोई बच्चा छूटने न पाए।

ये भी पढें- बनारस में 600 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर