29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

Cricket World Cup 2023: वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों में पर चढ़ा वर्ल्ड कप टैटू का खुमार, देखें वीडियो

Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत Cricket World Cup के इतिहास में चौथी बार फाइनल मैच खेलने जा रही है। टीम इंडिया साल 1983, 2003, 2011 में इसके पहले फाइनल में पहुंची थी जहां 1983 और 2011 में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा वहीं 2003 में आस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली थी। ऐसे में आज आस्ट्रेलिया के साथ होने वाला मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है और इसे लेकर फैंस में दीवानगी भी देखी जा रही है।

Google source verification

Cricket World Cup 2023: वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इंडिया और आस्ट्रेलिया क्रिकेट का बादशाह बनने के लिए आमने-सामने होंगे। इसके पहले वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों पर World Cup tattoo का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इस क्रेज़ को देखते हुए टैटू आर्टिस्ट ने World Cup tattoo पर विशेष ऑफर भी जारी किया है जिसके बाद टैटू पार्लर पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। सभी इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं और वो भगवान् से लगातार इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। वहीं टैटू बनवा रहे युवा ने बताया कि हम लोग इस बार साल 2023 के फाइनल का बदला लेंगे आट्रेलिया। वहीं टैटू बना रहे टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि प्रशंसक सिर्फ World Cup ही नहीं बल्कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी का चेहरा भी बनवा रहे हैं।