Cricket World Cup 2023: वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इंडिया और आस्ट्रेलिया क्रिकेट का बादशाह बनने के लिए आमने-सामने होंगे। इसके पहले वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों पर World Cup tattoo का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इस क्रेज़ को देखते हुए टैटू आर्टिस्ट ने World Cup tattoo पर विशेष ऑफर भी जारी किया है जिसके बाद टैटू पार्लर पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है। सभी इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं और वो भगवान् से लगातार इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। वहीं टैटू बनवा रहे युवा ने बताया कि हम लोग इस बार साल 2023 के फाइनल का बदला लेंगे आट्रेलिया। वहीं टैटू बना रहे टैटू आर्टिस्ट ने बताया कि प्रशंसक सिर्फ World Cup ही नहीं बल्कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी का चेहरा भी बनवा रहे हैं।