वाराणसीPublished: Feb 22, 2021 08:16:55 am
रफतउद्दीन फरीद
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. बचपन में काशी की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव उर्फ सूर्या अब इंडियन टीम के लिये खेलेंगे। उनका चयन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सिरीज के लिये चुनी गई 19 सदस्यी भारतीय टीम में हुआ है। सूर्या एक बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। 2020 में उन्होंने आईपीएल में 15 मैचों में 480 रन बनाए। आईपएल और घरेलु क्रिकेट में उनके बेहतर प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इंडियन टीम में जगह बना ही ली। महज 30 साल की उम्र में उन्होंने इंडियन टीम में शामिल होकर इतिहास रच दिया। उनके चयन से बनारस और गाजीपुर स्थित उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। बनारस में उनके पहले कोच, उनके चाचा विनोद यादव और उनके परिवार के लोग सूर्या की सफलता से गदगद हैं। सूर्य कुमार के चचेरे भाई अश्विनी कुमार यादव कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होगा। कहा कि उनके साथ बचपन के दिन काफी आनंददायक रहे। खाना खेलना सब साथ होता था। मैं यही चाहूंगा कि उनकी कंस्टीटवेंसी बरकरार रहे ओर वह वल्ड कप के लिये चुनकर बनारस और देश का नाम रोशन करें। उधर वाराणसी में चाचा विनोद यादव के पड़ोसियों ने भी बताया कि बचपन में भी क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर कभी-कभी मन में आता था कि क्या ये क्रिकेटर बनेगा और आज वो दिन आ गया।