वाराणसी. यूपी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का राजनैतिक सफर काफी विवादों से भरा रहा है। यह 2012 में सिराथू विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए। अभी यह इलाहाबाद के फूलपूर विधान सभा से सांसद चुने गए। केशव प्रसाद पर लगभग एक दर्जन मुकदमें हैं।
बचपन में चाय की दुकान चलाने व घर-घर अखबार पहुंचाने का काम करने वाले केशव ने जिस तरह कम समय मे नई ऊचाइयों को छुआ उसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी करते हैं। आरआरएस मे शामिल होने के बाद अशोक सिंघल का नजीदीकी बनना ही केशव की जिंदगी का अहम मोड़ रहा है। यूं तो किसी न किसी विवाद में कूदना केशव का शौक रहा है।
केशव मौर्य इलाहाबाद की शहर पश्चिमी से दो बार बाहुबली अतीक अहमद के सामने विधान सभा का चुनाव भी लड़े, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हत्या का आरोपसाल 2011 के अक्तूबर महीने मे ईद के दिन कोखराज थाना के ननमई गांव में लाउडस्पीकर बजने को लेकर दो वर्गों के बीच हुए विवाद मे केशव को कूदना महंगा पड़ा था। दो वर्गों के बीच मौजूदा ग्राम प्रधान के भाई मोहम्मद चांद पुत्र अब्दुल अफ़ीज़ की हत्या के मामले मे केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। केशव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। इसी मामले मे केशव पर रासुका लगाया गया।
2012 में पहली बार चुने गये थे विधायक
2012 के चुनाव मे केशव सिराथू विधान सभा से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए। विधायक बनने के कुछ महीने बाद पुलिस ने केशव को ननमई हत्याकांड मे जेल भेज दिया। विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपने मुंह से आग उगलने वाले केशव कई महीने जेल मे बंद रहे।
2014 में चुने गए इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद
2014 के लोकसभा चुनाव मे केशव इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद चुने गए। इस बीच ननमई हत्याकांड मे अदालत से केशव बरी भी हो गए। फिलहाल चाय की दुकान से लेकर सांसद बनने के सफर मे केशव आए दिन विवादों के घेरे मे रहे है। केशव मौजूदा समय मे इलाहाबाद के राजपुर इलाके मे अलकापुरी कालोनी मे रहते हैं। कौशांबी मे केशव का पेट्रोल पंप, सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इंटर कालेज, आईटीआई कालेज व नर्सिंग कालेज चल रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य का आपराधिक रिकॉर्ड
धारा 302/120 B थाना कोखराज़, जनपद कौशांबी
धारा 153 A/188 थाना कोखराज़. जनपद कौशांबी
धारा 147/148/153/153 A/352/188/323/ 504 /506 थाना मंझनपुर, जनपद कौशांबी
धारा 147/295 A/153 थाना मोहम्मदपुर पाईसा, जनपद कौशांबी
धारा 420/467/465/171/188 थाना मोहम्मदपुर पाईसा, जनपद कौशांबी
धारा 147/352/323/504/506/392 थाना मंझनपुर, जनपद कौशांबी
धारा 153 A/353/186/504/147/332 थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशांबी