19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डालिम्स सनबीम सीबीएसई वालीबॉल स्टेट चैंपियन

स्कूल मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, अब नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीतने की तैयारी.

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Oct 05, 2016

Dalims Sunbeam State Champion Team

Dalims Sunbeam State Champion Team

वाराणसी.
डालिम्स सनबीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई वालीबॉल क्लस्टर (पंचम) का स्वर्ण पदक जीत लिया। अम्बेडकर नगर के जलालपुर स्थित रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में डालिम्स रोहनिया की टीम ने गंगा गुरुकुल, इलाहाबाद को 3-1 से पराजित किया। इस पंचम क्लस्टर की प्रतियोगिता में सीबीएसई से जुड़े 64 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। अब डालिम्स रोहनिया की टीम नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। नेशनल चैंपियनशिप 15 से 22 दिसंबर तक एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर में आयोजित की जा रही है।


स्टेट चैंपियन टीम का हुआ सम्मान

स्टेट चैंपियन टीम के सदस्यों अखिलेश यादव, अंकित सिंह, दिग्विजय सिंह, सूरज पांडेय, आदर्श राय, स्वतंत्र यादव, हिमांशु सिंह, आशीष कुमार, उत्सव सिंह, प्रतीक पटेल, अनिल पाल व अभिषेक सिंह को डालिम्स सनबीम स्कूल समूह के अध्यक्ष प्रदीप मधोक 'बाबा', निदेशक पूजा मधोक, सह निदेशक मोनिका सारस्वत, प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने सम्मानित किया। इस मौके पर टीम के कप्तान अखिलेश यादव व बेस्ट लिफ्टर सूरज यादव को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने टीम के हर सदस्यों को नेशनल चैंपियन होने की शुभकामना दी। बता दें कि विजेता टीम के कोच थे विक्रम नाथ सिंह व मैनेजर थे हसनैन खान। यह जानकारी प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने दी।


ये भी पढ़ें

image