स्टेट चैंपियन टीम के सदस्यों अखिलेश यादव, अंकित सिंह, दिग्विजय सिंह, सूरज पांडेय, आदर्श राय, स्वतंत्र यादव, हिमांशु सिंह, आशीष कुमार, उत्सव सिंह, प्रतीक पटेल, अनिल पाल व अभिषेक सिंह को डालिम्स सनबीम स्कूल समूह के अध्यक्ष प्रदीप मधोक 'बाबा', निदेशक पूजा मधोक, सह निदेशक मोनिका सारस्वत, प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने सम्मानित किया। इस मौके पर टीम के कप्तान अखिलेश यादव व बेस्ट लिफ्टर सूरज यादव को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने टीम के हर सदस्यों को नेशनल चैंपियन होने की शुभकामना दी। बता दें कि विजेता टीम के कोच थे विक्रम नाथ सिंह व मैनेजर थे हसनैन खान। यह जानकारी प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने दी।